आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय] भोपाल में दिनांक नवम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय में प्रशासनिक भवन के सामने सामूहिक योगाभ्यास का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एस.के. जैन] कुलपति बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय द्वारा दीप प्रज्जलित कर हुआ। योगाभ्यास कार्यक्रम में विश्वविद्यालय परिवार के शिक्षक अधिकारी कर्मचारी विद्यार्थी एन.एस.एस. के स्वंय सेवक एवं जन सामान्य ने भारी संख्या में सहभागिता की गयी। सामूहिक योगाभ्यास साधना दौनेरिया] विभागाध्यक्ष योग विभाग के निर्देशन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के अंत में विभाग द्वारा योग प्रोटोकॉल पत्रिका का विमोचन कुलपति द्वारा किया गया। इस अवसर पर एस.के. जैन कुलपति बरकतउल्ला विश्वविद्यालय ने योग दिवस की सभी को शुभकामनाए दी। कर्यक्रम में लगभग 750 प्रतिभागियों ने सामूहिक योगाभ्यास किया।
नवम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम – वसुधैव कुटुम्बकम् के लिए योग थी। इसी श्रंखला में विभाग द्वारा वसुधैव कुटुम्बकम् के लिए योग विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी भी आयोजित की गयी। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप रमाकांत पाण्डे] निर्देशक राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान] भोपाल विशिष्ट अतिथि जूही गुप्ता] प्रभारी रिसर्च सेल शासकीय होम्योपैथिक महाविद्यालय] भोपाल उपस्थित हुए। पाण्डे ने अपने उद्बोधन मे वसुधैव कुटुम्बकम को दृष्टिगत रखते हुए योग के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक स्वरूप पर विस्तार से अपने विचार व्यक्त किए। इसी क्रम में जूही गुप्ता द्वारा अपने वक्तव्य में वसुधैव कुटुम्बकम की भावना एवं योग के वैश्वीकरण की भावना पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में भूपेन्दर सिंह] विभागाध्यक्ष मनोविज्ञान बरकतउल्ला विश्वविद्यालय एवं आहार विशेषज्ञ अमिता सिंह ने प्रतिभागियों को संबोधित किया। इस अवसर पर अमिता सिंह ] आहार विशेषज्ञ ने भारतीय भोजन परंपरा एवं स्वास्थ विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। विभाग पिछले एक माह से निरंतर नवम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग के कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। जिसमें प्रमुख रूप से भोपाल शहर के विभिन्न स्थानों पर निःशुल्क योग शिविर] ऐतिहासिक स्थान उदयगिरी में योग उत्सव कार्यक्रम एवं कार्यशाला शामिल है।