आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/ आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय के पर्यावरण एवं सरोवर विज्ञान विभाग में पर्यावरण जागरूकता और संरक्षण (बहुविषयक) विषय पर एक सप्ताह का फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के 18 प्रतिभागियों ने भाग लिया l कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को शिक्षण के नवीन तरीकों और तकनीकों से परिचित कराना था।
इस कार्यक्रम में इकोनॉमिक्स, रिमोट सेंसिंग, वेटलैंड एवं फाइटोरी मेडिएशन जैसे विषयों पर विषय विशेषज्ञों ने अपने उद्बोधन ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से दिए l समापन सत्र के दौरान बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एसके जैन ने अपने उद्बोधन में शिक्षा के विभिन्न पहलूओं जैसे की क्वालिटी एजुकेशन, क्वालिटी रिसर्च पर चर्चा की साथ ही शिक्षकों एवं छात्रों के कल्याण हेतु इस तरह के कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजन करने की बात कही l
इस एक साप्ताहिक कार्यक्रम के समापन सत्र में बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय के सुरेश कुमार जैन, डीन जीव विज्ञान संकाय विपिन व्यास, एचआरडी को ऑर्डिनेटर हेमंत खंडाई एवं विभागाध्यक्ष अभिलाषा भावसार मौजूद रहे