आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/ आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग में ‘न्यूरोसिकोलॉजिकल असेसमेंट’ पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफ़ेसर एस के जैन के द्वारा द्वीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यशाला की मुख्य वक्ता प्रोफ़ेसर विभा शर्मा इण्डियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ ह्यूमन बिहेवियर एंड अलाइड साइसेंस दिल्ली से थीं । कार्यशाला के दौरान उन्होंने विषय का विस्तृत वर्णन किया एवं छात्रों के साथ प्रश्न उत्तर करके उनकी जिज्ञासा भी शांत की। कार्यशाला के संयोजक विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर भूपिन्दर सिंह तथा आयोजन सचिव रचना दावे ने कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन किया