आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वो बचपन में डिस्लेक्सिक थे। उन्होंने अपने पूरे करियर में कभी भी कोई स्क्रिप्ट नहीं पढ़ी। बीते चार दशकों से इंडस्ट्री में एक्टिव सनी ने कहा कि वो हमेशा अपने सीन और डायलॉग्स नरेशन से ही तैयार करना प्रिफर करते हैं।
पब्लिक स्पीच के दौरान नर्वस हो जाता हूं
यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया को दिए एक इंटरव्यू में सनी ने बताया कि बचपन में उन्हें ठीक से पढ़ाई ना करते पर खूब थप्पड़ पड़ते थे, क्योंकि तब किसी को डिस्लेक्सिया के बारे में पता ही नहीं था। एक्टर ने कहा कि डिस्लेक्सिक होने की वजह से ही वो पब्लिक स्पीच के दौरान नर्वस हो जाते हैं। उनके लिए टेलीप्रॉम्पटर पर लिखा हुआ पढ़ना टास्क होता है।’
डायरेक्टर से नरेशन मांग लेता हूं
वहीं ‘आप की अदालत’ में पहुंचे सनी से जब डिस्लेक्सिया के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं कभी स्क्रिप्ट नहीं पढ़ता, क्योंकि मैं पढ़ ही नहीं पाता। मैंने कभी कोई डायलॉग नहीं पढ़ा, मैं सिर्फ अपने किरदार को महसूस करके अपने भाव व्यक्त करता हूं।
जब भी कोई डायरेक्टर मुझे स्क्रिप्ट देता है तो मैं उसे नहीं पढ़ता। मैं अक्सर उनसे कहानी नरेट करने की डिमांड करता हूं। उनसे पूछ लेता हूं कि वो मुझसे क्या करवाना चाहते हैं और फिर मैं उसे अपने अंदाज में कह देता हूं।’
मेरे लिए अपने डायलॉग सुनकर बोलना आसान है
सनी ने आगे कहा, ‘मेरे ख्याल से मैसेज सामने आना जरूरी है, मीडियम क्या है उससे फर्क नहीं पड़ता। मेरे लिए डायलॉग पढ़कर बोलने से ज्यादा आसान उसे सुनकर बोलना है। और फिर मैं यह मानता हूं कि डायलॉग को सिर्फ डायलॉग समझकर नहीं बोलना चाहिए। कुछ इस तरह बोलना चाहिए कि सामने वाले को पर्सनल फील हो।
रविवार को ‘गदर-2’ ने कमाए 1.60 करोड़ रुपए
सनी इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘गदर-2’ की सफलता का जश्न मना रहे हैं। यह हाल ही में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी हिंदी फिल्म बन चुकी है। 5वें हफ्ते में चल रही इस फिल्म ने रविवार को 1.60 करोड़ की कमाई की है। 31 दिनों में इसका टोटल कलेक्शन 513.85 करोड़ रुपए हो चुका है।