आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच सुपर-4 स्टेज का पहला मैच खेला गया। बुधवार को हुए मुकाबले को पाकिस्तान ने 3 विकेट खोकर जीता, लेकिन मैदान की फ्लडलाइट्स बंद हो जाने के कारण मुकाबला बीच में रोकना पड़। इस दौरान पाकिस्तान की पारी के 5 ओवर हो चुके थे।
पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए। बाबर आजम गेंद दब जाने के कारण बोल्ड गए और पाकिस्तानी ओपनर इमाम-उल हक रिव्यू में 3 बार बचे। मैच के ऐसे ही टॉप मोमेंट्स इस स्टोरी में हम जानेंगे…
- फील्डिंग करने में चोटिल हुए नसीम शाह
शाहीन शाह ने 7वें ओवर की दूसरी गेंद 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी। गेंद बल्लेबाज मोहम्मद नईम के पैड पर लगकर फाइन लेगी की ओर चली गई। नसीम गेंद को रोकने के लिए बड़ी तेजी से अपने बाईं तरफ दौड़े और डाइव लगा दी। डाइव के कारण उन्हें चोट लग गई। उनकी जगह पर मोहम्मद हारिस फील्डिंग करने के लिए आए।
कुछ देर बाद नसीम शाह मैदान पर वापस लौट आए। उन्होंने गेंदबाजी की और 34 रन देकर 3 विकेट भी निकाले।
- फ्लडलाइट्स बंद होने के कारण 20 मिनट तक खेल रुका
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में फ्लडलाइट्स चालू नहीं होने के कारण पाकिस्तान-बांग्लादेश मैच रोकना पड़ा। रुकावट शाम 6:55 बजे आई, इस वक्त पाकिस्तान का स्कोर 5 ओवर में 15 रन के स्कोर पर 0 विकेट था। करीब 20 मिनट की रुकावट के बाद फ्लडलाइट्स चालू हुईं और खेल फिर शुरू किया गया।
- गेंद दबने के कारण बोल्ड हुए बाबर आजम
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम लाहौर की उछाल भरी पिच पर गेंद दब जाने के कारण बोल्ड हो गए। 16वें ओवर की तीसरी बॉल तस्कीन अहमद ने शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ फेंकी। बाबर ने फ्रंटफुट डिफेंस किया, लेकिन बॉल दब गई और उनके बैट से लगकर स्टंप्स से जा टकराई। बाबर 17 रन ही बना सके और उनकी टीम ने 74 रन के स्कोर पर दूसरा विकेट गंवा दिया।
- रिव्यू में 3 बार बचे इमाम उल हक
पाकिस्तान के ओपनिंग बैटर इमाम-उल-हक को 3 बार किस्मत का साथ मिला। वह DRS की सिचुएशन में 3 बार बच गए। तीनों सिचुएशन को समझते हैं…
11वें ओवर की पांचवीं बॉल हसन महमूद ने मिडिल स्टंप पर गुड लेंथ फेंकी। बॉल सीधा इमाम के पैड्स पर लगी, बांग्लादेशी प्लेयर्स ने अपील की लेकिन अंपायर ने नॉट आउट दे दिया। बांग्लादेश ने रिव्यू लिया, रिप्ले में दिखा कि बॉल स्टंप्स से तो लग रही है, लेकिन गेंद का टप्पा लेग स्टंप के बाहर होने के कारण इमाम नॉट आउट रहे। इस वक्त वह 16 रन के स्कोर पर बैटिंग कर रहे थे।
14वें ओवर की दूसरी बॉल तस्कीन अहमद ने मिडिल स्टंप पर गुड लेंथ फेंकी। बॉल फिर इमाम के पैड्स पर लगी और अंपायर ने इस बार भी नॉट आउट करार दे दिया।