आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : टीम इंडिया ने तीसरे और आखिरी वनडे में वेस्टइंडीज पर 200 रनों की जीत दर्ज की। इस ऐतिहासिक जीत पर फैंस को कई रोमांचक लम्हे देखने को मिले।
पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए मुकाबले में फैंस की डिमांड पर विराट कोहली फील्डिंग करते दिखे। ईशान किशन को जीवनदान मिला, जबकि कारिया ने सूर्यकुमार का फ्लाइंग कैच पकड़ा।
आगे आप कुछ ऐसे ही कुछ रोमांचक मोमेंट्स के बारे में पढ़ेंगे…
- फैंस की डिमांड पर फील्डिंग करने उतरे कोहली
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। भारतीय पारी के दौरान कुछ फैंस ‘मिस यू कोहली’ लिखा बैनर दिखाते नजर आए। बाद में कोहली भारत की ओर से फील्डिंग करने उतरे। वे 17वें ओवर के बाद फील्डिंग करने मैदान पर आए।
- पारी के दूसरे ही ओवर में कार्टी ने टपकाया ईशान का कैच
पहली इनिंग्स के दूसरे ओवर में ही भारतीय ओपनर ईशान किशन आउट होते-होते बचे। ओवर की दूसरी बॉल पर काइल मेयर्स की बॉल पर ईशान ने ऑफ साइड में कट शॉट खेला। बैकवर्ड पॉइंट पर खड़े केसी कार्टी के हाथ में बॉल आई, लेकिन वह रिएक्ट नहीं कर सके और कैच करने में नाकाम रहे।
- यानिक कारिया ने पकड़ा सुर्या का शानदार कैच
वेस्टइंडीज के प्लेयर यानिक कारिया ने शानदार कैच पकड़ा। 47वें ओवर में सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी कर रहे थे। वहीं, रोमारियो शेफर्ड गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की पांचवीं बॉल पर स्लो बॉल पर लॉफ्ट शॉट खेला। फील्डिंग कर रहे यानिक कारिया ने दौड़ लगाई और डाइव लगाते हुए दोनों हाथों से कैच पकड़ लिए।