आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : अक्षय कुमार, शिल्पा शेट्टी और सुनील शेट्टी स्टारर फिल्म धड़कन को रिलीज हुए 23 साल पूरे हो चुके हैं। हाल ही में डायरेक्टर धर्मेश ने बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए बताया है कि फिल्म में सुनील शेट्टी का किरदार देव सिर्फ तीन सालों में ही अमीर कैसा बन जाता है। उन्होंने कहा कि फिल्म में देव का कैरेक्टर अमेरिकन नॉवेल द ग्रेट गैट्सबी से प्रेरित था।
इस मौके पर शिल्पा शेट्टी ने फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- अंजलि, देव और राम को इतने सालों तक ढेर सारा प्यार देने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया।
किताब द ग्रेट गैट्सबी से प्रेरित है देव का किरदार: डायरेक्टर
फिल्म में शिल्पा शेट्टी ने एक अमीर घर की लड़की का रोल किया था जो लोअर मिडल क्लास बैकग्राउंड के लड़के से प्यार में पड़ जाती है। लेकिन, उसकी शादी एक अमीर बिजनेसमैन से होती है। फिल्म में बिजनेसमैन का रोल अक्षय कुमार ने निभाया है। अब धर्मेश दर्शन ने बताया है कि फिल्म में देव का किरदार अमेरिकन नॉवेलिस्ट एफ स्कॉट फिट्जरग्राल्ड की किताब द ग्रेट गैट्सबी से प्रेरित था।
डायरेक्टर ने कहा- इस किताब में गैट्सबी का कैरेक्टर अचानक ही बड़े लोगों के बीच उठता-बैठता है, बड़ी-बड़ी पार्टियां देता है और इनके बीच अपनी जगह बना लेता है। जबकि लोग ये सोचते रह जाते हैं कि आखिर गैट्सबी करता क्या है ? किसी को उसके बारे में कुछ नहीं पता होता, बस इसी तरह देव का कैरेक्टर भी है।
फिल्म में करोड़पति बन अंजलि की जिंदगी में वापस आते हैं देव
फिल्म में अंजलि के पिता उसके और देव के रिश्ते को मानने से इंकार कर देते हैं। अंजलि की शादी राम से हो जाती है। अंजलि इस शादी से नाखुश रहती है लेकिन धीरे-धीरे इस रिश्ते को स्वीकार करने लगती है। इस बीच देव करोड़पति बन जाता है और अंजलि को वापस हासिल करने की कोशिश करता है। इससे अंजलि-राम की शादीशुदा जिंदगी में उथल-पुथल मच जाती है। क्रिटिक्स ने फिल्म में शिल्पा शेट्टी के कैरेक्टर की गहराई को खूब पसंद किया।
जल्द ही शिल्पा शेट्टी रोहित शेट्टी की सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स से OTT डेब्यू करने वाली हैं। इस सीरीज में शिल्पा के साथ विवेक ओबेरॉय और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी दिखाई देंगे। इसके अलावा शिल्पा वी रविचंद्रन और संजय दत्त के साथ सत्यवती के किरदार में फिल्म KD – द डेविल में भी नजर आएंगी।