महिला प्रीमियर लीग का पहला सीजन इसी साल मार्च में आयोजित करने की पूरी-पूरी संभावना है. ऐसे में फरवरी के दूसरे हफ्ते में खिलाड़ियों की नीलामी हो सकती है.
महिला प्रीमियर लीग (WPL) के ओपनिंग सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी फरवरी के दूसरे हफ्ते में हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 10 और 11 फरवरी को नई दिल्ली की एक होटल में यह ऑक्शन (WPL Auction) रखा जाना लगभग तय हो गया है. इस ऑक्शन में 5 फ्रेंचाइजी अपनी-अपनी स्क्वाड चुनेंगी.
हाल ही में WPL के लिए टीमों की नीलामी हुई थी. पहले सीजन में 5 टीमें खेलेंगी. ऐसे में इन 5 फ्रेंचाइजी को खरीदने के लिए 17 कंपनियों के बीच होड़ थी. यहां IPL की मुंबई इंडियंस, रॉयल चेलैंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के हाथ एक-एक टीम आई. अन्य दो टीमें अडानी स्पोर्ट्सलाइन प्राइवेट लिमिटेड और कैप्री ग्लोबल होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड ने खरीदी. इन 5 टीमों की बिक्री कुल 4670 करोड़ रुपए में हुई थी.
हर टीम को ऑक्शन पर्स में मिलेंगे 12 करोड़
टीमों की नीलामी होने के बाद अब खिलाड़ियों की नीलामी की तैयारी शुरू हो गई है. अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक, हर फ्रेंचाइजी के पास खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 12-12 करोड़ होंगे. हर टीम में 15 से 18 खिलाड़ी खरीदे जा सकेंगे. इनमें 7 खिलाड़ी विदेश हो सकते हैं. प्लेइंग-11 में 5 विदेशी खिलाड़ी खेल सकेंगे, जिनमें एक एसोसिएट देश से होना जरूरी है. अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए 10 और 20 लाख बेस प्राइज वाली कैटेगरी है और कैप्ड प्लेयर्स के लिए 30, 40 और 50 लाख रुपए बेस प्राइज वाली कैटगरी बनाए जाने की जानकारी है.
महिला IPL का पहला सीजन 5 से 23 मार्च के बीच खेले जाने की उम्मीद है. IPL शुरू होने के ठीक पहले WPL फाइनल संपन्न कराए जाने की संभावना है. ऐसे में खिलाड़ियों की नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन से लेकर टीमों के नाम, जर्सी समेत अन्य कई चीजें सामने आना बाकी है. समय की कमी को देखते हुए फरवरी का महीना WPL की फ्रेंचाइजियों और BCCI के लिए काफी व्यस्त रहने वाला है.