आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/ आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: बालिका वधू फेम एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी ने 1 अप्रैल 2016 को सुसाइड कर ली थी। अब उनके एक्स बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह ने इस घटना के 7 साल बाद कुछ अहम खुलासे किए हैं। राहुल ने कहा कि प्रत्युषा ने सुसाइड नहीं की थी बल्कि उसके साथ एक्सीडेंट हुआ था।
राहुल का कहना है कि प्रत्युषा उन्हें डराने के लिए फांसी लगाकर वीडियो बना रही थी, हो सकता है तभी उनका पैर फिसल गया हो। राहुल ने ये भी कहा कि प्रत्युषा अपने निधन के एक दिन पहले तक पार्टी कर रही थी फिर अगले दिन सुसाइड क्यों करेगी।
प्रत्युषा की मौत के बाद काम मिलने बंद हुए
राहुल राज का एक म्यूजिक वीडियो ‘बेपरवाह 2’ आने वाला है। इस म्यूजिक वीडियो को अंकित तिवारी ने अपनी आवाज दी है। इसी के प्रमोशन के सिलसिले में राहुल ने आज तक के साथ बातचीत की।
उन्होंने कहा, ‘प्रत्युषा के निधन के बाद मेरी लाइफ बर्बाद हो गई। मुझे काम मिलने बंद हो गए। सबको लगता था कि प्रत्युषा की मौत के पीछे मेरा हाथ है। मेरे साथ एक विवाद जुड़ गया इसलिए कोई मेरे साथ काम नहीं करना चाहता था। जो कल तक मेरे अपने थे, उन्होंने भी मेरे से किनारा कर लिया।’