आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : प्याज की कीमतें नियंत्रण में रखने के लिए केंद्र सरकार ने इसके निर्यात पर 40 प्रतिशत ड्यूटी लगा दी है। इस फैसले के खिलाफ मध्यप्रदेश में भी विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। इंदौर में भारतीय किसान संघ ने मंगलवार को कलेक्टर ऑफिस का घेराव किया। किसानों ने प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा।

रतलाम में किसानों ने मंडी में नीलामी बंद रखी। मंडी का गेट भी बंद कर दिया। उनकी मांग है कि निर्यात शुल्क का निर्णय वापस लिया जाए। ऐसा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। मालवा प्रांत के 15 जिलों में भी ज्ञापन दिए गए हैं। ज्ञापन देने लगभग 400 लोग पहुंचे थे। इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी थीं।

भारतीय किसान संघ के इंदौर जिला अध्यक्ष कृष्णपाल सिंह राठौर ने कहा कि सरकार इस फैसले को 15 दिन के अंदर वापस ले अन्यथा संघ देश के सभी सांसदों का घेराव करेगा। उन्होंने कहा, ‘निर्यात शुल्क से लागत भी नहीं निकल पाएगी। इससे हमारा काफी नुकसान होगा। सुनवाई नहीं हुई तो सांसदों का घेराव करने के साथ प्रांत की सभी मंडियों को बंद किया जाएगा।’

कीमतों पर नियंत्रण के लिए लगाई ड्यूटी

टमाटर के बाद अब प्याज के दाम देशभर में लगातार बढ़ रहे हैं। कीमतों को काबू में रखने के लिए केंद्र सरकार ने प्याज के निर्यात पर 40% ड्यूटी लगा दी है। वित्त मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी किया है कि प्याज पर निर्यात ड्यूटी 31 दिसंबर तक रहेगी। अभी तक इसके निर्यात पर कोई टैक्स नहीं वसूला जाता था। सरकार इस कदम से देश में प्याज की उपलब्धता बनाए रखना चाहती है।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, बीती 10 अगस्त को प्याज का ऑल इंडिया रिटेल प्राइस 27.90 रुपए प्रति किलो था, जो एक साल पहले इसी अवधि में 2 रुपए प्रति किलो से ज्यादा है। यानी पिछले साल के मुकाबले प्याज 14 गुना महंगा हो चुका है।

मध्य प्रदेश की मंडियों में प्याज के भाव

भोपाल

थोक भाव : सबसे अच्छी क्वालिटी 1800 से 2200 रुपए क्विंटल

मीडियम क्वालिटी 1500 रुपए क्विंटल

छोटी प्याज 800 से 1000 रुपए रुपए क्विंटल

फुटकर भाव : सबसे अच्छी क्वालिटी 25 रुपए प्रति किलो

मीडियम क्वालिटी 20 रुपए प्रति किलो

छोटी क्वालिटी 10 से 15 रुपए प्रति किलो

इंदौर

थोक भाव : फर्स्ट क्वालिटी 1800 से 2200 रुपए प्रति क्विंटल

सेकंड क्वालिटी 1500 से 1600 रुपए क्विंटल

छोटे या मीडियम साइज 1000 से 1200 रुपए क्विंटल

फुटकर भाव : 25 रुपए से 35 रुपए प्रति किलो क्वालिटी के अनुसार।

ग्वालियर

थोक भाव : 2200 रुपए प्रति क्विंटल

फुटकर भाव : 28 से 32 रुपए प्रति किलो