आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : अभिषेक बच्चन ने हाल ही में उनके पॉलिटिक्स ज्वाइन करने की खबर पर रिएक्ट किया है। पिछले कुछ दिनों से अभिषेक बच्चन के पॉलिटिक्स ज्वाइन करने की खबरें आ रही थीं।
इन रिपोर्ट्स को गलत बताते हुए एक्टर ने कहा है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। अभिषेक बच्चन ने ये भी कहा कि उन्हें पॉलिटिक्स से जुड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं है और वो ताउम्र सिर्फ एक्टर के तौर पर अपनी पहचान कायम रखना चाहते हैं।
राज्य सभा सांसद हैं जया बच्चन
अभिषेक बच्चन की मां जया बच्चन 2004 से राज्य सभा सांसद रही हैं। 2018 में लगातार चौथी बार उन्हें समाजवादी पार्टी की ओर से राज्य सभा सांसद के तौर पर चुना गया।
वहीं, अभिषेक बच्चन के पिता अमिताभ बच्चन अब तक पॉलिटिक्स से दूर रहे हैं। सालों पहले उन्होंने पॉलिटिक्स को कचरे का गड्ढा कहा था।
अभिषेक के पॉलिटिक्स से जुड़ने की खबर पर जया बच्चन भी हैरान
पॉलिटिक्स से जुड़ने की खबरों के बारे में मीडिया से बात करते हुए अभिषेक बच्चन ने कहा कि वो सिर्फ एक एक्टर के तौर पर अपनी पहचान बनाए रखना चाहते हैं। टाइम्स नाऊ के सोर्स के मुताबिक अभिषेक के पॉलिटिक्स से जुड़ने की खबर पर अमिताभ और जया बच्चन भी हैरान रह गए।
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक उनके सोर्स ने उन्हें बताया कि ये सुनते ही जया बच्चन ने अभिषेक से पूछा- तुमने बिना हमें बताए ये फैसला ले लिया ? इस पर अभिषेक ने उनसे पूछा कि मैंने आपको किस बारे में नहीं बताया ? मेरा ऐसा इरादा बिल्कुल नहीं है।
मैंने पॉलिटिक्स से परमानेंट रिटायरमेंट ले रखा है: अभिषेक
एक पुराने इंटरव्यू में भी जब अभिषेक से ये पूछा गया था कि क्या वो कभी ये चाहेंगे कि उनके परिवार का कोई भी सदस्य पॉलिटिक्स से जुड़े। तब अभिषेक बच्चन ने कहा था कि वो अपनी फैमिली के किसी और सदस्य के लिए खुद ये फैसला नहीं ले सकते। उन्होंने कहा था- मैं इसे लेकर अपनी बात कर सकता हूं। मैंने पॉलिटिक्स से परमानेंट रिटायरमेंट ले रखा है।
वहीं, 2013 में एक इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने कहा था कि उनके पेरेंट्स पॉलिटिक्स से जुड़े हैं लेकिन उन्हें ऐसा करने में कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने कहा था कि वो सिर्फ किसी फिल्म में ही पॉलिटिशियन बनना चाहेंगे।
अभिषेक बच्चन इस साल दो फिल्मों की शूटिंग पूरी कर चुके हैं। अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर की फिल्म घूमर जल्द ही रिलीज होगी। अभिषेक बच्चन ने रेमो डिसूजा के साथ भी एक फिल्म की शूटिंग पूरी है। जल्द ही अभिषेक सुरजीत सरकार के साथ भी एक फिल्म में दिखाई देंगे।