हाल ही में जया बच्चन जब एक इवेंट में पहुंची तो पैपराजी के साथ मजाक-मस्ती करती नजर आईं। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
बाॅलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन अक्सर पैपराजी से नाराज ही नजर आती हैं। उनके कोई न कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही रहते हैं, जिनमें वे पैपराजी को डांट लगाती दिखाई देती हैं। लेकिन अब हाल ही में जया बच्चन का एक अलग ही अवतार देखने को मिला है। वैसे तो जया पैपराजी पर उनकी फोटो क्लिक किए जाने को लेकर गुस्सा करती नजर आती हैं, पर अब जब वे एक इवेंट में पहुंची तो पैपराजी के साथ मजाक-मस्ती करती नजर आईं। जया बच्चन के इस व्यवहार का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
मस्ती भरे अंदाज में नजर आईं जया
हाल ही में जया बच्चन फैशन डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला के न्यू कलेक्शन के लॉन्च में शामिल हुईं। इस दौरान उन्हें वहां मौजूद फोटोग्राफर्स के साथ मजेदार बातचीत करते हुए देखा गया। साथ ही इस दौरान उन्होंने फोटोग्राफर्स के साथ फोटो भी क्लिक करवाई। हालांकि जया ने पैपराजी को उन्हें कोई निर्देश न देने के लिए भी कहा था। इस बार जया बच्चन ने खुशी-खुशी पैपराजी को पोज दिए। इस दौरान का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें जया बच्चन कहती नजर आ रही हैं कि उन्हें इवेंट्स में फोटो खिंचवाने में कोई दिक्कत नहीं है। खासतौर पर जब वे तैयार होकर आई हैं।
पैपराजी के साथ क्लिक करवाई फोटोज
इसके आगे जया कहती हैं कि जब उनकी इजाजत के बिना और कहीं बाहर चुपके-चुपके फोटो खींचते हैं तो उन्हें अच्छा नहीं लगता। जया बच्चन के बच्चे एक्टर अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन ने कॉफी विद करण के सीजन 6 में इस बात का खुलासा किया कि उनकी मां को क्लिक करना क्यों पसंद नहीं है। जया बच्चन इस बात को अनादर का एक बड़ा संकेत मानती हैं। अभिषेक ने कहा कि जया बच्चन बेहद क्लॉस्ट्रोफोबिक हैं और उन्हें भीड़ का सामना करना मुश्किल लगता है। इतने सारे अनजान लोगों से घिरे होने पर वे घबराने लगती हैं, खासकर किसी जगह में प्रवेश करते बाहर निकलते समय।