आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : पूजा भट्ट को हाल ही में रियलिटी शो बिग बॉस OTT के दूसरे सीजन में देखा गया था। उन्होंने टॉप फाइनलिस्ट में अपनी जगह भी बनाई थी। शो से बाहर निकलने के बाद पूजा ने अपनी लाइफ और फैमिली से जुड़े कई दिलचस्प किस्से साझा किए हैं। वहीं एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी सौतेली बहन आलिया भट्ट के साथ अपने रिश्ते को लेकर बात की।
पूजा ने बताया कि बिग बॉस में रहने के बाद से वह और आलिया और करीब आ गए हैं। उन्होंने आलिया की बेटी राहा और पति रणबीर कपूर के बारे में भी बात की।
आलिया 24 घंटे बिग बॉस OTT 2 देखा करती थीं: पूजा
सिद्धार्थ कानन को दिए इंटरव्यू में पूजा ने कहा- जिस दिन मैं बिग बॉस के घर से बाहर आई, तो आलिया ने मुझे फोन किया। उन्होंने मुझसे कहा- ‘पूजा मैंने बिग बॉस के दौरान खुद को आपके सबसे करीब महसूस किया, क्योंकि एक दिन भी दिन ऐसा नहीं गया जब मैं शो ना देखा हो। वह 24 घंटे इस शो के देखा करती थीं।’
बिग बॉस हमें करीब लेकर आया: पूजा
पूजा ने बताया कि जब उन्हें शो में कीचड़ से जुड़ा टास्क मिला था, तो आलिया भी परेशान हो गई थीं। वह उन दिनों लॉस एंजिल्स में थीं। उन्होंने पिता महेश भट्ट को कॉल करके इस टास्क को लेकर बात की थी।
पूजा ने कहा- ‘बिग बॉस ने हमें करीब ला दिया है। मुझे लगता है कि मेरे मन में उनके लिए बहुत प्यार है। आलिया एक फोकस्ड महिला हैं। वह एक शानदार मां भी हैं।’
राहा और रणबीर के बारे में पूजा ने की बात
आलिया भट्ट की बेटी राह कपूर के बारे में बात करते हुए पूजा ने कहा- ‘राहा बेहद खूबसूरत हैं। भट्ट परिवार को हर 20 साल में एक स्टार मिलता है। पहली स्टार पूजा थीं, उसके बाद 20 साल बाद आलिया भट्ट थीं और अब राहा की बारी है। रणबीर के बारे में बात करते हुए पूजा ने कहा- ‘वह बहुत अच्छे इंसान हैं। वह बहुत ही स्वाभाविक व्यक्ति हैं।