आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल / धार : स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। प्रभात फेरी निकाली गई।संस्था प्रमुख प्राचार्य देवेशसिंह भदौरिया द्वारा ध्वजारोहण किया गया। माँ सरस्वती के पूजन अर्चन ,शहीदों को नमन देश की माटी को नमन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। विद्यार्थियों द्वारा सुंदर प्रस्तुतियां दी गईँ। भाषण, सामूहिकगान, पी. टी. प्रदर्शन ,पिरामिड प्रदर्शन किया गया। विभिन्न गतिविधियाँ संपन्न हुई ।शिक्षकों द्वारा उदबोधन दिए गए। विद्यार्थियों को भारत का इतिहास, आजादी के आंदोलन, स्वतंत्रता प्राप्ति तक के संघर्ष के बारे में बताया गया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्र- परिषद को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ प्राचार्य देवेश भदौरिया द्वारा दिलाई गई।
कार्यक्रमक का संचालन रागिनी स्वर्णकार व्याख्याता हिंदी द्वारा किया गया । कार्यक्रम में सहयोग सभी शिक्षक -शिक्षिकाओं द्वारा किया गया। हर्ष शर्मा, समद मंसूरी, प्रदीप पटेल, मोनू रघुवंशी, मेघा व्यास, आकांक्षा मालवीय ,माणक चौहान ,विनोद पांडे ,अनिल जैन,संदीप पाल, संतोष भटावदिया ,आशाराम चौहान सभी शिक्षक -शिक्षिकाओं की सक्रिय भूमिका रही। शशिकला परमार व्याख्याता द्वारा आभार अभिव्यक्त किया गया।