आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के पिछले नौ साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित रहे हैं। मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार अपने सभी नागरिकों के लिए समानता और अवसरों के सृजन की अपनी प्रतिबद्धता में दृढ़ रही है। यह बात कटनी जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता रमेश मेहरा ने पीआईबी, भोपाल द्वारा कटनी में आयोजित मीडिया कार्यशाला वार्तालाप को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि पिछले नौ साल में प्रधानमंत्री मोदी ने जनकल्याण के बहुत से कार्य किए हैं। सभी लोग जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कटनी जिला पंचायत के उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा ने सरकार की पिछले नौ साल की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि विकास और कल्याणकारी योजनाओं की व्यापक और समग्र पहुंच ने विभिन्न वंचित समूहों के लिए सशक्तिकरण को सुनिश्चिति किया है, जिससे उन्हें महत्वाकांक्षी और आत्मनिर्भर बनने में सहायता मिली है।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए कटनी जिले के कलेक्टर अवि प्रसाद ने कहा कि पीआईबी सरकार की योजनाओं को मीडिया के माध्यम से लाभार्थियों तक पहुंचाने का काम करता है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा ‘वार्तालाप’ जैसी कार्यशालाएं आयोजित की जाती हैं। प्रसाद ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा टीबी की बीमारी पर अंकुश लगाने के लिए दीक्षा मित्रों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया था। इसमें मीडिया का काफी सहयोग मिला था। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत और लाड़ली बहना योजना पर भी एक कार्यशाला शीघ्र ही आयोजित की जाएगी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कटनी जिले के एसपी अभिजीत कुमार रंजन ने कहा कि मीडिया शासन- प्रशासन मे पारदर्शिता लाने और उसको लोकोन्मुखी बनाने का काम करती है। मीडिया का रचनात्मक सहयोग पुलिस के कार्यों को आसान बनाने में सहायक साबित होती है। उन्होंने कहा कि पुलिस और मीडिया का चोली दामन का साथ है। उन्होंने कहा कि मीडिया की भूमिका वर्तमान दौर में लगातार बदल रही है और डिजिटल मीडिया की वजह से मीडिया का दायरा सुदूर ग्रामीण अंचलों तक बढ़ी है। रंजन ने कहा कि कई बार कुछ घटनाएं तो मीडिया की वजह से ही संज्ञान में आ पाती हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीआईबी, भोपाल के उप निदेशक सत्येन्द्र शरण ने पीआईबी की गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि मीडिया कार्यशाला ‘वार्तालाप’ दो तरफा संवाद की एक प्रक्रिया है। उन्होंने केंद्र सरकार की पिछली नौ साल की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम में उज्जवला योजना की हितग्राही उर्मिला सोनी ने कहा कि उज्जवला योजना से हमारे जीवन में सुखद बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने यह योजना चलाकर हमारे जीवन को बदल दिया।