आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इन दिनों फिल्म ‘गदर 2’ के प्रमोशन पर जुटे हुए हैं। उनके पिता धर्मेंद्र भी हालिया रिलीज फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आए। फिल्म में उनका और एक्ट्रेस शबाना आजमी का एक रोमांटिक सीन भी है।
मैंने फिल्म नहीं देखी, सिर्फ इस बारे में सुना है
NDTV को दिए एक इंटरव्यू में सीन ने पिता के इस सीन पर बात की। सनी ने कहा, ‘मैंने अभी तक फिल्म नहीं देखी है पर पापा के रोमांटिक सीन के बारे में सुना है। मेरे पापा कुछ भी कर सकते हैं। वो हर चीज सादगी और ईमानदारी से निभा सकते हैं।’
पापा से इस पर कैसे बात कर सकता हूं?
वहीं जब सनी से पूछा गया कि क्या उन्होंने पापा से इस सीन पर चर्चा की तो वो बोले- ‘मैं इस बारे में पापा से कैसे बात कर सकता हूं? मैंने अभी तक इसे देखा भी नहीं है। सिर्फ इसके बारे में सुना है।
मैं इतनी फिल्में देखता ही नहीं हूं। कभी-कभी तो मैं खुद की फिल्में भी नहीं देखता।’
धर्मेंद्र ने भी की थी इस सीन पर बात
इससे पहले धर्मेंद्र ने न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में इस रोमांटिक सीन पर बात की थी। उन्होंने कहा था- ‘सुना है कि मैंने और शबाना ने पब्लिक को सरप्राइज कर दिया है, साथ ही हमें सराहा भी गया है।
मुझे लगता है कि लोग फिल्म में इस सीन को एक्सपेक्ट नहीं कर रहे थे इसलिए इसका इम्पैक्ट काफी गहरा हुआ। यह एक बहुत ही एस्थेटिक शॉट था और इसे फिल्माने में मुझे और शबाना को कोई तकलीफ नहीं हुई।’
इसी बीच फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 100 करोड़ क्लब में एंट्री करने ही वाली है। वहीं सनी देओल स्टारर फिल्म ‘गदर 2’ 11 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होगी।