आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल ।
1. याद आ रही है… (मिथुन के फिल्म का गीत)
2. आज जाने की जिद न करो…
3. तुझे कैसे पता न चला की तू मेनू प्यार कर दा है…
भारत के मशहूर गायक पॉपन ने विश्वरंग के साहित्य उत्सव की पहली रात को यादगार बना दिया। पॉपन ने ‘एकला चोलो रे’, ‘क्यों’ इत्यादि गाने गाए। युवाओं की भीड़ शाम से ही दिखने लगी थी और पॉपन के आते ही उत्साह दोगुनी हो गयी।
कार्यक्रम के तय समय तक पॉपन स्टेज पर रहे और लोग लुत्फ़ लेते रहे।
उक्त जानकारी संस्थान के जनसंपर्क विभाग ने एक प्रेस विज्ञप्ति द्वारा दी गई।