पान सिंह तोमर और आई एम कलाम जैसी फिल्मों के राइटर संजय चौहान का निधन हो गया है. संजय चौहान 62 साल के थे और लिवर की बीमारी से जूझ रहे थे. इस बात की जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई ने दी है. उनका निधन गुरुवार को एच.एन. रिलायंस फाउडेशन हॉस्पिटल में हुआ. उन्हें 10 दिन पहले अस्पताल में भरती करवाया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. संजय चौहान को 2011 की फिल्म आई एम कलाम के लिए बेस्ट स्टोरी का फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला था.

संजय चौहान को धूप और मैंने गांधी को नहीं मारा जैसी फिल्मों के लिए भी पहचाना जाता था. उन्होंने तिग्मांशू धूलिया के साथ मिलकर साहेब बीवी और गैंगस्टर फिल्म भी लिखी थी. ऑनलाइन रिपोर्टों के मुताबिक, संजय चौहान भोपाल के रहने वाले थे. उनका मां टीचर थीं जबकि पिता रेलवे में नौकरी करते थे.