आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : पाकिस्तान ने वनडे वर्ल्ड कप में अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर कराने की जिद पकड़ ली है। अगले हफ्ते दक्षिण अफ्रीका के डरबन में होने वाली ICC की बैठक में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के एक्टिंग चेयरमैन जका अशरफ पाकिस्तान के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर कराने की मांग कर सकते हैं।
दरअसल, 31 अगस्त से 13 सितंबर तक एशिया कप खेला जाना है। इसकी मेजबानी पाकिस्तान को मिली है। भारत ने पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया था। इसके बाद भारत के सभी मैचों समेत ज्यादातर मैच श्रीलंका में कराने का निर्णय लिया गया। इस पर पाकिस्तान बोर्ड नाराज है।
पाकिस्तान के खेल मंत्री एहसान मजारी ने कहा है, ‘जका अशरफ इस मुद्दे को ICC मीटिंग में उठाएंगे कि जब भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आ सकती, तो विश्व कप में भी पाकिस्तान के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर क्यों नहीं खेले जा सकते।’
ICC जारी कर चुका है शेड्यूल
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल पहले ही भारत की मेजबानी में होने जा रहे वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी कर चुका है। इसके मुकाबले 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक होना है। शेड्यूल के अनुसार, भारत-पाकिस्तान मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।
फिर इतनी नौटंकी क्यों कर रहा पाकिस्तान?
पाकिस्तान जब किसी भी सूरत में वर्ल्ड कप के बायकॉट की स्थिति में नहीं है तो फिर वह बार-बार इसकी धमकी क्यों दे रहा है? इसके पीछे चार कारण प्रमुख हैं।
पहला: भारत के कारण पाक बोर्ड को एशिया कप के अधिकांश मुकाबले श्रीलंका में कराने पड़ रहे हैं। ऐसे में पाकिस्तान बोर्ड भारत से बदला लेना चाहता है, या कम से कम ऐसा करते हुए दिखना चाहता है।
दूसरा: पाकिस्तान वर्ल्ड कप में अपनी टीम के कुछ मैचों के वेन्यू बदलवाना चाहता है। पाकिस्तान की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ चेन्नई में नहीं खेलना चाहती है। स्पिनर्स की मददगार पिच पर उसे अफगानिस्तान का खौफ सता रहा है।
तीसरा: पाकिस्तान सरकार और वहां का बोर्ड अपने देश के लोगों को खुश करना चाहता है। पाकिस्तानी फैंस यह जानकर खुश होते हैं कि पाक बोर्ड भी भारत का विरोध कर रहा है।
चौथा: इस साल के आखिर में पाकिस्तान में आम चुनाव होने हैं। ऐसे में पाकिस्तानी सरकार भारत का विरोध करके अपना वोट बैंक बनाना चाहती है।