आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एशिया कप-2023 में सुपर-4 स्टेज का पहला मुकाबला बुधवार को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में दोपहर 3:00 बजे शुरू होगा। मैच का टॉस दोपहर 2:30 बजे किया जाएगा।
टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर नजमुल हुसैन शान्तो इस मुकाबले में नहीं खेल सकेंगे, क्योंकि उनके बाएं पैर की हैमस्ट्रिंग में चोट है। आगे देखिए हेड टु हेड रिकॉर्ड, ग्राफिक्स में दोनों टीमों के टॉप प्लेयर, पिच एंड वेदर रिपोर्ट और पॉसिबल प्लेइंग-11…
हेड टु हेड में पाकिस्तान आगे, पिछला मैच बांग्लादेश ने जीता
हेड टु हेड में पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश पर हावी रही है। दोनों के बीच वनडे एशिया कप में अब तक 13 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से पाकिस्तान ने 12 में जीत हासिल की है, जबकि बांग्लादेश को एक जीत नसीब हुई है। ये जीत 2018 के एशिया कप में मिली थी, जब टूर्नामेंट आखिरी बार वनडे फॉर्मेट में खेला गया था।
शान्तो चोटिल, रन बनाने का जिम्मा मेहदी और शाकिब पर
टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बांग्लादेशी बैटर नजमुल हुसैन शान्तो सुपर-4 मुकाबले से ठीक पहले चोटिल हो गए हैं। उनके बाएं पैर की हैमस्ट्रिंग में चोट है। ऐसे में रन बनाने का जिम्मा पिछले मैच के शतकवीर मेहदी हसन मिराज, कप्तान शाकिब अल हसन और विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम पर होगा।
टीम के तेज गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले मुकाबले में तस्कीन अहमद ने अफगानिस्तान के खिलाफ इसी मैदान पर चार विकेट झटके थे। शोरिफुल इस्लाम ने भी तीन विकेट लिए हैं।
ग्राफिक्स में देखिए बांग्लादेश के टॉप प्लेयर
शाहीन टॉप विकेटटेकर, बाबर-इफ्तिखार ने शतक बनाए
पाकिस्तान की बैटिंग और बॉलिंग दोनों मजबूत दिख रही है। टीम की ओर से टूर्नामेंट में कप्तान बाबर आजम और मिडिल ऑर्डर बैटर इफ्तिखार अहमद शतक जमा चुके हैं। इतना ही नहीं, टीम के गेंदबाज भी लय में हैं। शाहीन 6 विकेट लेकर इस सीजन के टॉप विकेटटेकर हैं, वहीं हारिस रऊफ 5 विकेट लेकर उनका पीछा कर रहे हैं। नसीम शाह भी चार विकेट ले चुके हैं। ग्राफिक्स में देखिए पाकिस्तान के टॉप प्लेयर
पिच रिपोर्ट : हाई स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद
टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करना पसंद करेगी। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है। यहां बांग्लादेश ने पिछले मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ 334 रन बनाए थे और 89 रन से जीत हासिल की थी। उस मैच में टीम से दो शतक लगे थे।
दूसरी ओर, पाकिस्तान को होम कंडीशन का फायदा मिला है। मेजबान टीम के बैटर और बॉलर पिच की कंडीशन से पूरी तरह वाकिफ हैं।
वेदर कंडीशन : लाहौर में धूप खिली रहेगी, बारिश की आशंका बहुत कम
पाकिस्तान के लाहौर शहर में बुधवार को धूप खिली रहेगी, वहां बारिश की आशंका बहुत कम है। मौसम रिपोर्ट के अनुसार लाहौर में बुधवार को बारिश की आशंका 10 फीसदी है।