आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : रॉकी और रानी की प्रेम कहानी शुक्रवार यानी 28 जुलाई को रिलीज हो रही है। इस फिल्म के जरिए करण जौहर 7 साल बाद डायरेक्शन में वापसी कर रहे हैं। ट्रेड एक्सपर्ट का दावा है कि फिल्म पहले दिन 8 से 10 करोड़ रुपए की ओपनिंग ले सकती है।
तीसरे और चौथे दिन फिल्म 12 करोड़ रुपए के आस-पास कमा सकती है। पहले वीकेंड पर फिल्म 35-40 करोड़ रुपए का बिजनेस कर सकती है। फिल्म 178 करोड़ रुपए के बजट में बनी है, फिल्म की स्टारकास्ट भी काफी बड़ी है। ऐसे में इससे कम कमाई होना फिल्म के लिए एक फेलियर माना सकता है।
वीकेंड पर 35-40 करोड़ से कम कमाई मतलब फिल्म फेल रही
ट्रेड एक्सपर्ट गिरीश जौहर ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा- अगर फिल्म पहले दिन 8 से 10 करोड़ रुपए कमाने में कामयाब रही तो इसकी पूरी संभावना है कि अगले दो दिनों में फिल्म 12 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करेगी।
ऐसे में फिल्म आराम से 35-40 करोड़ रुपए का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन कर लेगी। अगर कलेक्शन इससे ज्यादा रहा तो और बेहतर है, लेकिन इससे थोड़ा भी कम रहा तो ये माना जाएगा कि फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी।
भारी-भरकम स्टारकास्ट से होगा फायदा, धर्मा प्रोडक्शन और करण जौहर का टैग भी जुड़ा हुआ
गिरीश ने आगे कहा- फिल्म का प्रोडक्शन धर्मा फिल्म्स ने किया है, साथ ही इस फिल्म में भारी-भरकम स्टारकास्ट भी है। फिल्म में वेटरन एक्टर्स जैसे धरम जी, जया बच्चन जी और शबाना आजमी भी दिखाई देंगी।
फिल्म में आज के वक्त के दो बड़े स्टार रणवीर सिंह और आलिया भट्ट भी हैं। इसके अलावा बतौर डायरेक्टर करण जौहर का होना भी फिल्म के लिए अलग क्रैडिबिलिटी एड करेगा।
ओपेनहाइमर और बार्बी से कोई खास नुकसान नहीं होगा
गिरीश ने कहा कि रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को ओपेनहाइमर और बार्बी से कोई खास नुकसान नहीं होगा। उन्होंने कहा- अच्छी बात ये है कि ये फिल्म पूरी तरह फैमिली ड्रामा है। इसका जोर-शोर से प्रमोशन भी हो रहा है।
मैं मानता हूं कि ओपेनहाइमर और बार्बी अच्छी कमाई कर रही हैं, लेकिन ये मल्टीप्लेक्स और अर्बन ओरिएंटेड फिल्में हैं। फैमिली फिल्म होने की वजह से रॉकी और रानी की प्रेम की कहानी एक अलग ऑडियंस की तरफ अपना ध्यान आकर्षित कराएगी।