आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: ये सीन फिल्म गरम मसाला का है। वीडियो में जॉन अब्राहम के साथ दिख रही एक्ट्रेस नीतू चंद्रा हैं। आज की स्ट्रगल स्टोरी में कहानी इन्हीं नीतू चंद्रा की है। उनकी लाइफ जर्नी को हमने 10 बड़े किस्सों में समेटा है।

कहानी में आगे बढ़ने से पहले एक नजर नीतू के करियर पर-

फिल्मों में आने से पहले नीतू ताइक्वांडो करती थीं। फिर उनकी बेहतरीन स्माइल से उन्हें ऐड फिल्म्स मिलने लगीं। इन्हीं ऐड के सहारे उन्होंने फिल्मों तक का सफर तय किया।

2005 में रिलीज हुई फिल्म गरम मसाला से उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया। हिंदी समेत तमिल, तेलुगु, कन्नड़, ग्रीक और हॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ी।

हालांकि, इसके बाद भी हर कदम पर नीतू को संघर्ष का सामना करना पड़ा। 2011 के बाद वो किसी भी हिंदी फिल्म में नहीं दिखीं। काम की तलाश में कई प्रोड्यूर्स के चक्कर काटे।

हॉलीवुड फिल्म में काम करने के बाद भी बॉलीवुड में खुद को प्रूव करने में फेल रहीं। इसी बात का फायदा उठाते हुए एक बिजनेसमैन ने 25 लाख महीने की सैलरी पर शादी करने का ऑफर भी दिया। जैसे-तैसे वो हर बार इन चुनौतियों से लड़ती रहीं। फिलहाल वो अपने भाई के साथ खुद के प्रोडक्शन हाउस में काम कर रही हैं।

दोपहर करीब 3 बजे मेरी उनसे मुलाकात हुई। थोड़ी औपचारिकता के बाद उन्होंने अपनी लाइफ जर्नी के बारे में बताना शुरू किया।

किस्सा 1- बिहार में जन्मी, स्पोर्ट्स से प्यार

मेरा जन्म पटना, बिहार के एक संयुक्त परिवार में हुआ। मैं लगभग 25-30 लोगों के बीच पली-बढ़ी हूं। परिवार का कंस्ट्रक्शन बिजनेस था। पापा, चाचा समेत सभी लोग ये काम करते थे। 9 भाईयों में सिर्फ 2 लड़कियां थीं लेकिन कभी किसी चीज के लिए हमें रोका नहीं गया।

बचपन ही मेरा झुकाव स्पोर्ट्स की तरफ रहा। मैं तायक्वोंडो में ब्लैक बेल्ट में चैंपियन रही हूं। जब मैं नौवीं क्लास में थी, तब हॉन्ग कॉन्ग, चाइना में इंडिया को रिप्रेजेंट किया था। इसी को लेकर पापा थोड़ा मां से नाराज होते थे। उनका मानना था कि लड़की हूं, खेलते वक्त चोट लग गई तो आगे चलकर दिक्कत होगी।

पापा की इन बातों पर मां ज्यादा ध्यान नहीं देती थीं। एक वही थीं जिन्होंने इन चीजों के लिए मुझे हर मोड़ पर प्रोत्साहित किया। शायद यही कारण रहा कि मैं मार्शल आर्ट और स्पोर्ट्स में आगे रही। बिहार जैसे राज्य में उस समय ये सारी चीजें असामान्य थीं। बता दूं, मैं बॉलीवुड की पहली ब्लैक बेल्ट एक्ट्रेस हूं।