आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : पाकिस्तान ने श्रीलंका को दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 4 विकेट से हरा दिया है। पहला टेस्ट गाॉल में खेला गया। मैच के चौथे दिन श्रीलंका दूसरी पारी में 279 रन पर ऑलआउट हो गई और पाकिस्तान को 131 टारगेट दिया। जवाब में पाकिस्तान ने छह विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।

पाकिस्तान टीम सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरा मैच 24 जुलाई से कोलंबो में खेला जाएगा। पाकिस्तान के सउद शकील ने पहली पारी में नाबाद दोहरा शतक लगाया। उन्होंने दूसरी पारी में 30 रन का योगदान दिया। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

पांचवें दिन पाकिस्तान 48/3 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। पांचवें और आखिरी दिन पाकिस्तान को जीत के लिए 83 रन की जरूरत थी और उसके पास सात विकेट बचे थे।

इमाम उल हक का अर्धशतक

पाक टीम को पांचवें दिन दूसरी पारी में चौथा झटका बाबर आजम के रूप में लगा। बाबर 24 रन बनाकर प्रभात जयसूर्या का शिकार बने। पाकिस्तान के लिए दूसरी पारी में इमाम उल हक 50, सउद शकील 30 और बाबर ने 24 रन की अहम पारी खेली। श्रीलंका की ओर से दूसरी पारी में प्रभात जयसूर्या को चार और रमेश मेंडिस को एक विकेट मिला।

चौथे दिन का खेल…

जीत के लिए पाकिस्तान को 83 रन की जरूरत

चौथे दिन श्रीलंका 14/0 के स्कोर के आगे खेलना शुरू किया। टीम दूसरी पारी में 279 रन पर ऑलआउट हो गई। धनंजय डी सिल्वा ने 82 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, अबरार अहमद और नौमान अली को 3-3 विकेट मिले। श्रीलंका ने पाकिस्तान को 131 टारगेट दिया। टीम ने दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 48 रन बना लिए है। अब पाकिस्तान को 83 रन की जरूरत है। चौथे दिन की मैच रिपोर्ट…

तीसरे दिन का खेल…

पाकिस्तान ने पहली पारी में 149 रन की बढ़त बनाई

मैच के तीसरे दिन पहली इनिंग्स में पाकिस्तान की टीम 461 रन बना कर ऑलआउट हो गई। टीम ने श्रीलंका पर 149 रन की बढ़त बनाई। 27 वर्षीय पाकिस्तानी बल्लेबाज सऊद शकील ने अपना पहला दोहरा शतक जमाया। शकील ने नाबाद 208 रन की पारी खेली। श्रीलंका ने दूसरी पारी की शुरुआत करते हुए बिना नुकसान के 14 रन बनाए। प्रभात जयसूर्या (8*) और कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (6*) नाबाद है। श्रीलंका के रमेश मेंडिस ने तीसरे दिन 5 विकेट लिए।