आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : तमन्ना भाटिया और अभिषेक बनर्जी स्टारर वेब सीरीज ‘आखिरी सच’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। सीरीज की कहानी दिल्ली के पास स्थित बुराड़ी के एक ही परिवार के 11 लोगों द्वारा की गई सामूहिक आत्महत्या पर बेस्ड है। यह सीरीज 25 अगस्त को डिज़्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।
सस्पेंस से भरपूर है लगभग 2 मिनट का ट्रेलर
रॉबी ग्रेवाल के डायरेक्शन में बनी ‘आखिरी सच’ का ट्रेलर मिस्ट्री, सस्पेंस और थ्रिलर से भरा हुआ है। 2 मिनट 15 सेकंड के इस ट्रेलर में तमन्ना इस केस की पड़ताल करती नजर आ रही हैं। वो अंदाजा लगा रही हैं कि एक साथ एक ही परिवार के 11 लोगों की हत्या की गई है या उन्होंने सुसाइड की है। ट्रेलर इस भयावह कांड के प्रति डर भी पैदा करता है।
जांच अधिकारी के रोल में जंच रहीं तमन्ना
फिल्म में जहां तमन्ना भाटिया जांच अधिकारी के रोल में हैं, वहीं अभिषेक बनर्जी उस परिवार के सदस्य बने है जिसने सामूहिक आत्महत्या की थी। इसके अलावा इसमें शिविन नारंग, दानिश इकबाल, निशु दीक्षित, कृति विज और संजीव चोपड़ा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।