आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/ आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: एक्ट्रेस रवीना टंडन को सिनेमा और कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए बुधवार को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस मौके पर रवीना का पूरा परिवार उनके साथ इवेंट पहुंचा। अब मीडिया को दिए इंटरव्यू में रवीना ने बताया कि अवॉर्ड का वक्त उनके लिए बेहद इमोशनल था। क्योंकि, ये हमेशा से उनके पिता फिल्ममेकर रवि टंडन का सपना था। वो रवीना को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित होते हुए देखना चाहते थे।
मुझे ये सम्मान मिला, मगर अफसोस ये देखने पापा नहीं हैं
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान रवीना कहा- वाकई वो मेरे लिए बहुत इमोशनल मोमेंट था, क्योंकि ये हमेशा से मेरे पिता का सपना था। वो हमेशा सोचते थे कि जब भी मुझे पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा, वो उनके लिए बहुत प्राउड मोमेंट होगा। मुझे ये सम्मान मिला, मगर अफसोस ये देखने लिए वो आज यहां नहीं हैं।
आखिरकार मैंने पापा का सपना पूरा कर दिया
रवीना ने आगे कहा- मेरे लिए इस सम्मान को लेकर बहुत मिक्स इमोशन थे। इस बात की थोड़ी खुशी थी कि मुझे यह सम्मान मिल रहा है। बल्कि ज्यादा खुशी इस बात की थी कि मुझे महसूस हुआ कि मैंने आखिरकार अपने पिता का सपना पूरा कर दिया।
उम्मीद है मेरे बच्चों को मुझपर गर्व होगा
अपनी बेटी राशा और बेटे रणबीर के बारे में बात करते हुए रवीने कहा- यह बहुत खास था कि मेरे बच्चों ने मुझे देश के सामने जाकर पद्म श्री सम्मान पाते हुए देखा। मुझे उम्मीद है कि उन्हें मुझपर गर्व महसूस हुआ होगा, क्योंकि जब भी मैं उन्हें अच्छे ग्रेड लाते हुए देखती हूं या जब उन्हें स्कूल में सम्मानित किया जाता है, मुझे उस वक्त उन पर बहुत गर्व होता है।