आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के माखनपुरम परिसर में “रेडियो कर्मवीर” के लोगो एवं पोस्टर का विमोचन विश्वविद्यालय के कुलपति केजी सुरेश ने किया। इस अवसर उन्होंने रेडियो कर्मवीर की पूरी टीम को बधाई दी। सुरेश ने कहा कम्युनिटी रेडियो बदलाव का एक माध्यम है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे गांव, कस्बों में जाएं और ग्रामीणों के दुख_दर्द को रेडियो के माध्यम से आम जन को बताएं। सुरेश ने विद्यार्थियों से कहा कि आप रेडियो कर्मवीर को इतना लोकप्रिय बना दें कि लोग इसको सुनें और हमारा रेडियो मॉडल रोल मॉडल बन सके। कंप्यूटर विभाग के सभागार में सामुदायिक रेडियो विभाग द्वारा आयोजित लोगो और पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव अविनाश वाजपेयी, आशीष जोशी, परेश उपाध्याय सभी विभागों के विभाग अध्यक्ष, शिक्षक,अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।