IND vs NZ, 1st T20: वनडे में 3-0 से सीरीज गंवाने के बाद न्यूजीलैंड ने टी-20 में जीत से शुरुआत की है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को करारी शिकस्त दी है। शुरु हो गया है। रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में न्यूजीलैंड ने 21 रनों से मैच जीत लिया। कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाये। जवाब में भारतीय टीम 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।
भारतीय पारी
177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शुभमन गिल 7 रन और इशान किशन 4 रन बनाकर पैवेलियन लौट गये। तीसरे नंबर पर उतरे राहुल त्रिपाठी खाता भी नहीं खोल पाए। सूर्य कुमार यादव और हार्दिक पांडयी की जोड़ी ने जरुर कुछ तेज रन बनाये, लेकिन 47 रनों के निजी स्कोर पर सूर्य कुमार भी कैच आउट हो गये। उनके फौरन बाद हार्दिक भी 21 रनों के स्कोर पर पैवेलियन लौट गये। इस विषम परिस्थिति में वॉशिंगटन सुंदर ने साहसिक और धुआंधार पारी खेली और 28 गेंदों में 50 रन बनाये। लेकिन उनका साथ किसी और बल्लेबाज ने नहीं दिया और टीम का स्कोर 155 से आगे नहीं बढ़ पाया। न्यूजीलैंड की ओर से जैकब, फर्ग्युसन और सैंटनर ने 2-2 विकेट लिए।
न्यूजीलैंड की पारी
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 176/6 का स्कोर खड़ा किया। जिसमें डेरिल मिचेल (नाबाद 59) और डेवोन कॉन्वे (52) की पारियों ने बड़ा रोल निभाया। भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर ने 4 ओवरों में 22 रन देकर दो विकेट लिए, जबकि अर्शदीप सिंह, शिवम मावी और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिले। इस मैच में अर्शदीप सिंह काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 4 ओवरों में 51 रन दिये।
भारत
शुभमन गिल, इशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह
न्यूज़ीलैंड
डेवन कॉन्वे (विकेटकीपर), फ़िन ऐलेन, ग्लेन फ़िलिप्स, डैरिल मिचेल, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), जेकब डफ़ी, ब्लेयर टिकनर, ईश सोढ़ी, लॉकी फ़र्ग्युसन