आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : सक्सेसफुल होने के लिए तरह-तरह की सलाह दिया करते थे। हालांकि, उन्होंने हमेशा ऐसी किसी भी सलाह को नजरअंदाज किया। इस दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि लोग उन्हें मजबूत PR बनाने के लिए बड़े एक्टर्स को डेट करने के लिए कहते थे, हालांकि उन्होंने सक्सेसफुल होने के लिए कभी भी यह रास्ता नहीं अपनाया।
शुरुआत में लोग बड़े एक्टर्स को डेट करने की सलाह देते: नोरा
जूम एंटरटेनमेंट से बातचीत में नोरा ने कहा- ‘मुझे हमेशा यह कहा गया कि आपको सक्सेसफुल होने के लिए किसी सुपरस्टार को डेट करना चाहिए। लेकिन मैंने ऐसी बातों को कभी नहीं सुना और ऐसा करने के लिए मैं खुद को लकी भी मानती हूं।’
मेरी सक्सेस के पीछे कोई स्टार नहीं है: नोरा
नोरा ने आगे कहा- ‘अब मैं नियम बनाती हूं और अपनी शर्तों पर काम करती हूं। मेरी सक्सेस किसी दूसरे बड़े आदमी या फिर किसी सुपरस्टार के कारण नहीं है। मैं आज किसी पर निर्भर नहीं हूं। मैं आज जो भी हूं अपने दम पर हूं। इस बात पर हमेशा मुझे गर्व होता है।’
नोरा ने आगे कहा- ‘ऐसी बहुत सी चीजें थी जो लोगों ने कही, मगर उन्हें मैंने कभी भी नहीं सुना। यही वजह है कि आज मैं इस मुकाम पर हूं। लोगों ने मुझे सलाह दी थी कि तुम गाना मत गाओ। दूसरा रियलिटी शो मत करो।’
इंटरनेशनल लेवल पर परफॉर्म कर चुकी हैं नोरा
दिलबर-दिलबर गाने की सक्सेस को याद करते हुए नोरा ने कहा- ‘जब दिलबर ट्रैक सक्सेसफुल हुआ तो मुझे लगा कि अब इंटरनेशनल लेवल पर भी इस तरह के डांस नंबर पर परफॉर्म करना चाहिए। हालांकि, तब एक शख्स ने मुझे सलाह दी थी कि अभी सिर्फ एक चीज पर फोकस करो। मुझे उस शख्स की यह सलाह अच्छी नहीं लगी। इसलिए मैंने आगे चलकर इंटरनेशनल लेवल पर काम करना शुरू कर दिया। अब मैं दोनों प्लेटफॉर्म पर काम कर रही हूं। और यह फैसला वाकई मेरे लिए काफी अच्छा साबित हुआ है।’
बता दें कि नोरा फीफा विश्व कप 2022 की क्लोजिंग सेरेमनी में फेमस आर्टिस्ट रहमा रियाद, बालकीस और मनाल के साथ शामिल हुई थीं। नोरा की इस सफलता को देशभर में सराहा गया था। वर्कफ्रंट की बात करें तो नोरा जल्द ही रेमो डिसूजा के साथ अमेजन मिनीटीवी पर अपने डांस रियलिटी शो हिप हॉप इंडिया में दिखाई देंगी। नोरा करुणा कुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म मटका में वरुण तेज के साथ तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में भी डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।