आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एनआईटीटीटीआर, भोपाल में “व्यावसायिक संस्थानों में नेशनल एजुकेशन पालिसी (एनईपी-२०२०) का कार्यान्वयन चुनौतियां और मुद्दे विषय पर पर राष्ट्रीय कंसल्टेटिव वर्कशॉप का आयोजन किया गया। कार्यशाला के मुख्या अतिथि राजीव कुमार मेंबर सेक्रेटरी एआईसीटीईने इस अवसर पर नेशनल एजुकेशन पालिसी के बिभिन्न पहलुओं पर चर्चा की एवं कहा की इसके कार्यान्वयन में आ रही समस्याओं के समाधान छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए लिए जा रहे हैं । देश के लगभग सभी संस्थानों ने इस पालिसी को लागु कर दिया हे । मल्टीडिसीप्लीनरी एजुकेशन के लिए इंस्टीटूशन्स के क्लस्टर बनाये जा सकते हैं। इस पालिसी में स्टूडेंट के पास कस्टमाइज्ड डिग्री की स्वतंत्रता हे। इस पालिसी के कार्यन्वयन में इंडस्ट्री एवं फैकल्टी का रोल बहुत महत्वपूर्ण होगा । निटर निदेशक सी.सी. त्रिपाठी ने कहा की एनईपी-२०२० में चुनौतियों की जगह अवसर ज्यादा हैं। सी.सी. त्रिपाठी ने हायर एजुकेशन संस्थान में रोजगार युक्त शिक्षा ,मल्टीडिसिप्लिनरी एजुकेशन, क्रेडिट ट्रांसफर , नेशनल हायर एजुकेशन फ्रेमवर्क, इंडस्ट्री में बिभिन्न प्रोग्राम की अनुकूलता अदि विषयों पर चर्चा की। आज बिभिन्न संस्थानो के साथ मिलकर काम करना होगा । इस अवसर पर देश भर के बिभिन्न संस्थानों के निदेशक ,फैकल्टी एवं ऑफिसर्स ने भी सहभागिता की । कार्यक्रम का संचालन एवं प्रस्तावना आर पी खंबायत ने दी । इस अवसर पर कैलासा राव, धीरज कुमार, कर्नल आशीष अग्रवाल, विनीता आहूजा , नीरजा दासपुत्र आदि ने भी सम्बोधित किया।