आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : जल्द ही पाकिस्तानी एक्टर्स फवाद खान और माहिरा खान नेटफ्लिक्स के पहले पाकिस्तानी-ओरिजिनल शो- जो बचे हैं संग समेट लो में नजर आएंगे। वैरायटी की रिपोर्ट के मुताबिक इस शो में फवाद-माहिरा के अलावा सनम सईद और रजा मीर भी दिखेंगे।
ये शो नॉवेलिस्ट फरहत इश्तियाक की इसी नाम की किताब पर बेस्ड है। फिलहाल ये शो फिल्मिंग स्टेज पर है और इटली, UK और पाकिस्तान में इसकी शूटिंग चल रही है। ये फरहत इश्तियाक की किताब पर बेस्ड दूसरा शो होगा जिसमें फवाद-माहिरा साथ दिखेंगे।
फरहत इश्तियाक की किताब पर बेस्ड दूसरा शो जिसमें साथ दिखेंगे माहिरा, फवाद
इससे पहले माहिरा और फवाद खान फिल्म द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट और टीवी शो हमसफर में भी साथ काम कर चुके हैं। हमसफर शो भी फरहत इश्तियाक की किताब पर ही बेस्ड है।
वैरायटी की रिपोर्ट के मुताबिक फवाद-माहिरा स्टारर ये पाकिस्तानी ओरिजिनल शो शो हॉवर्ड यूनिवर्सिटी के लॉ स्टूडेंट सिकंदर और टैलेंटेड आर्टिस्ट लिजा की जिंदगी पर बेस्ड है। दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में मुश्किलों का सामना कर रहे हैं और इटली में इनकी मुलाकात होती है।
शो बरजख के बाद फिर साथ दिखेंगे सनम-फवाद
शो के साथ सनम सईद और फवाद खान एक बार फिर साथ नजर आएंगे। इससे पहले दोनों शो बरजख में दिखे थे। इसके अलावा शो में अहद रजा मीर, हमजा अली अब्बासी, बिलाल अशरफ, माया अली, इकरा अजीज, हानिया आमिर, खुशहाल खान, नादिया जामिल, ओमैर राना और समीना अहमद नजर आएंगे।
फवाद-माहिरा स्टारर फिल्म ने की पाकिस्तान में सबसे ज्यादा कमाई
शो हमसफर के अलावा फवाद-माहिरा पाकिस्तानी फिल्ममेकर बिलाल लशारी की फिल्म द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट में साथ दिखाई दिए थे। ये फिल्म 1979 में डायरेक्टर यूनुस मालिक की फिल्म मौला जट्ट से प्रेरित थी। करीब 45 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने पाकिस्तानी बॉक्स-ऑफिस पर करीब 300 करोड़ रुपए की कमाई की। ये अब तक पाकिस्तान में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।
इस सीरीज के अलावा जल्द ही नेटफ्लिक्स पर पाकिस्तान में सेट इंडियन-ओरिजिनल शो- हीरामंडी भी स्ट्रीम होगा। इस सीरीज के साथ डायरेक्टर संजय लीला भंसाली नेटफ्लिक्स पर डेब्यू करेंगे। इस सीरीज में आजादी से पहले लाहौर के हीरामंडी में तीन पीढ़ियों से शाही तवायफ का काम रही औरतों की जिंदगी पर बेस्ड है।