केनो सलालम राष्ट्रीय चैंपियन शिप में जीता गोल्ड मेडल,
सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: खरगोन जिले के महेश्वर तहसील के छोटे से गांव मोगावां की रीना सेन ने कर्नाटक मे हुई केनो सलालम राष्ट्रीय वूमेंस चैंपियन शिप मे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया है
किसान पिता की होनहार बेटी रीना केनो सलालम चैंपियन शिप मे राष्ट्रीय स्तर पर अब तक 6 गोल्ड मेडल हासिल कर चुकी है
रीना की इस उपलब्धि पर सेन समाज मे हर्ष का माहौल है मध्यप्रदेश कांग्रेस केश शिल्पी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष विनोद सेन ने कहा की रीना की उपलब्धि सेन समाज के लिए गौरव की बात है, कांग्रेस केश शिल्पी प्रकोष्ठ ने कहा है की हम शीघ्र ही बेटी रीना का सम्मान समारोह भोपाल में रखेंगे प्रदेश के उपाध्यक्ष दादा करण सिंह सेन टोंकी दरबार ने रीना की उपलब्धि पर ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए कांग्रेस केश शिल्पी ने कहा की आपने गांव,अपने माता पिता, एवं सेन समाज का नाम रोशन किया, रीना की इस उपलब्धि पर धार जिलाध्यक्ष अमर सेन मनावर, खरगोन जिलाध्यक्ष देवनारायण सेन कसरावद, राकेश सेन करोंदिया, तुलसीराम सेन मंदसौर, अनिल बोराना, राम बाबू श्रीवास ग्वालियर,श्रीमति प्रियंका सेन रायसेन, ब्रजेश सेन,कृष्णा लहौरी विदिशा,जयप्रकाश सेन मनावर ने बधाई दी