आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : फिल्म OMG-2 के एक्टर आरुष वर्मा खुद अपनी फिल्म नहीं देख पाए हैं। उन्होंने फिल्म में पंकज त्रिपाठी के बेटे का रोल निभाया है। फिल्म को एडल्ट सर्टिफिकेट मिला है, और आरुष की उम्र 18 साल से कम है।
उन्हें फिल्म न देख पाने का मलाल भी है। आरुष के मुताबिक, OMG-2 उनकी पहली फिल्म है, वे अपने आप को बड़े पर्दे पर देखना चाहते थे। हालांकि फिल्म को A सर्टिफिकेट मिलने की वजह से वे थिएटर नहीं जा पा रहे हैं।
आरुष को फिल्म न देख पाने का दुख है
आरुष वर्मा ने इंडिया टुडे से कहा- फिल्म न देख पाने का बहुत दुख है। यह मेरी पहली फिल्म थी। फैमिली से लेकर दोस्त वगैरह सभी बहुत एक्साइटेड थे। अगर आप यह फिल्म देखेंगे तो समझ में आएगा कि इसका मकसद लोगों को सेक्स एजुकेशन के बारे में बताना और जागरूक करना है।
फिल्म में ऐसे सब्जेक्ट को उठाया गया है कि जिसके बारे में बच्चों को पढ़ाया जाना जरूरी है। इससे उनकी समझ बढ़ेगी।
अपने आप को बड़े पर्दे पर देखना चाहते थे आरुष
आरुष ने आगे कहा- अगर वे (सेंसर बोर्ड) ऐसी फिल्म को 18+ सर्टिफिकेट दे रहे हैं, तो फिर इसे बनाने का मतलब ही खत्म हो जाता है। मेरा बहुत मन था कि इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखूं। हालांकि मेरी आशा, निराशा में बदल गई। A रेटेड सर्टिफिकेट मिलने की वजह से मैं इसे देख नहीं पाया। इससे ज्यादा कष्ट क्या हो सकता है।
क्या आरुष ने गदर-2 देखी?
चूंकि आरुष OMG-2 नहीं देख पाए, तो क्या उन्होंने गदर-2 देखने की सोची। जवाब में आरुष ने कहा- नहीं मैंने गदर-2 नहीं देखी। ईमानदारी से कहूं तो मैं नहीं चाहता कि मेरी फिल्म किसी भी तरीके से ओवर शैडो हो जाए।
आरुष ने कहा कि एक्टिंग उनका पैशन है, वे जब दो साल के थे, तभी से इसके बारे में सोच रहे थे। आने वाले वक्त में वे और भी फिल्मों में काम करते दिखाई देंगे।
A सर्टिफिकेट मिलने से फिल्म से जुड़े लोग नाराज
A सर्टिफिकेट दिए जाने से फिल्म से जुड़े सभी लोग नाराज हैं। डायरेक्टर से लेकर फिल्म के एक्टर पंकज त्रिपाठी और खुद अक्षय कुमार सेंसर बोर्ड के इस फैसले पर निराशा जाहिर कर चुके हैं।
अक्षय हाल ही में पब्लिक का रिएक्शन जानने एक थिएटर पहुचे थे। अक्षय ने सेंसर बोर्ड पर तंज कसते हुए कहा कि OMG-2 पहली एडल्ट फिल्म है, जो टीनएजर्स के लिए बनी है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म को स्कूल में बच्चों को दिखाना चाहिए।
OMG-2 सेक्स एजुकेशन पर बेस्ड फिल्म है। मेकर्स के मुताबिक, इसे 13 से 17 साल के बच्चों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया था। हालांकि सेंसर बोर्ड ने इसे एडल्ट सर्टिफिकेट दे दिया।