आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/ आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक प्रदीप सरकार अब हमारे बीच नहीं रहे। इस खबर से बॉलीवुड में शोक की लहर छाई हुई है। मनोज बाजपेयी और अजय देवगन सहित कई सेलेब्स ने ट्वीट कर शोक जताया है।

बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक प्रदीप सरकार अब हमारे बीच नहीं रहे, 68 साल की उम्र में बीमारी के चलते उनका निधन हो गया। इंडस्ट्री में शो की लहर छा गई है। उन्होंने हिंदी सिनेमा को ‘परिणीता’, ‘हेलीकॉप्टर ईला’, ‘लागा चुनरी में दाग: जर्नी ऑफ ए वूमन’, ‘लफंगे परिंदे’, ‘मर्दानी’ जैसी फिल्में दी है। ऐसे में अचानक मिली उनकी मौत की खबर ने सबको चौंका दिया है।

नहीं रहे प्रदीप सरकार

प्रदीप सरकार पूरी तरह से डंडस्ट्री में एक्टिव थे, उन्होंने ‘नील समंदर’ (2019) ‘फॉरबिडन लव’ (2020) और ‘कैसी पहेली जिंदगानी’(2021), जैसे प्रोजेक्ट दिए हैं। फिलहाल वो पेरेंट्स और बच्चों के बीच के एज गैप पर फिल्म लेकर आने वाले थे। एक बेहतरीन डायरेक्टर के साथ-साथ ये एक उम्दा लेखक भी थे। फिल्मों में आने से पहले प्रदीप सरकार ने सालों एडवरटाइजिंग की दुनिया में काम किया था।

तड़के सुबह मिली इस दुखद खबर पर किसी को भी यकीन नहीं हो पा रहा। लेकिन जब हंसल मेहता ने ट्वीट कर जानकारी दी तो लोग सन्न रह गए।  उन्होंने लिखा-

फिल्म मेकर अशोक पंडित ने लिखा- यह जानकर दुख हुआ हमारे देश के जाने-माने शानदार फिल्मकार PradeepSarkar जी का निधन हो गया। फिल्म उद्योग के लिए एक बड़ी क्षति। उनके परिवार और करीबियों के प्रति हार्दिक संवेदना। ओम् शान्ति !

अजय देवगन ने दुख जताते हुए लिखा- हममें से कुछ लोगों के लिए प्रदीप सरकार, ‘दादा’ के निधन की खबर पर यकीन कर पाना अभी भी कठिन है। मेरी गहरी संवेदना । मेरी प्रार्थनाएं दिवंगत और उनके परिवार के साथ हैं। आरआईपी दादा