आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : नसीरुद्दीन शाह ने हाल ही में ‘द कश्मीर फाइल्स और गदर 2 जैसी फिल्मों की बॉक्स ऑफिस सक्सेस पर सवाल उठाए थे। उन्होंने इन फिल्मों की पॉपुलैरिटी पर निराशा जाहिर की थी। वहीं अब द कश्मीर फाइल्स की एक्ट्रेस पल्लवी जोशी और गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने एक्टर के इस बयान पर रिएक्ट किया है। अनिल शर्मा ने कहा कि वह एक्टर की इस बात से हैरान हैं, वहीं पल्लवी जोशी ने कहा कि नसीर की इस बात से उन्हें दुख पहुंचा है।

हैरान हूं कि नसीरुद्दीन शाह ने ऐसा कहा: अनिल

आजतक को दिए इंटरव्यू में नसीरुद्दीन शाह के बयान पर रिएक्ट करते हुए अनिल ने कहा- ‘मैंने नसीर साहब का वह बयान पढ़ा, इसे पढ़कर मैं हैरान रह गया। नसीर साहब मुझे अच्छे से जानते हैं और वह यह भी जानते हैं कि मैं किस विचारधारा से हूं। मुझे हैरानी है कि वह गदर 2 के बारे में ऐसी बातें कह रहे हैं।

अनिल ने आगे कहा- ‘मैं कहना चाहूंगा कि गदर 2 किसी भी धर्म या समुदाय के खिलाफ नहीं है। ना ही ये किसी देश के खिलाफ है। गदर एक ऐसी फिल्म है जो देशभक्ति से भरपूर है। यह एक मसाला फिल्म है, जिसे लोग सालों से देखते आ रहे हैं।

गदर 2 राजनीति को सपोर्ट नहीं करती: अनिल

अनिल ने आखिर में कहा- ‘मैं नसीर साहब से कहना चाहूंगा कि वह एक बार गदर 2 जरूर देखें। इसके बाद वह अपना बयान बदल देंगे। हमेशा से मेरा मकसद एंटरटेनमेंट और मसाला से भरपूर फिल्में बनाना रहा है। इसमें मैंने कभी भी राजनीति का समर्थन नहीं किया। नसीर साहब खुद यह बात अच्छी तरह से जानते हैं।’

पल्लवी बोलीं- फिल्म देखने के बाद राय बनाएं

अनिल के अलावा ‘द कश्मीर फाइल्स’ एक्ट्रेस पल्लवी जोशी ने भी नसीरुद्दीन के इस बयान पर रिएक्ट किया है। ईटाइम्स से बातचीत के दौरान पल्लवी ने बताया कि उन्होंने नसीरुद्दीन के उस बयान को पढ़ा है। पल्लवी ने कहा कि ‘द कश्मीर फाइल्स उस तरह की फिल्म नहीं है, जैसा नसीरुद्दीन मानते हैं और फिल्म देखने के बाद उनका नजरिया बदल सकता है।

पल्लवी ने आगे कहा- ‘मैं जब भी किसी विषय पर खुलकर बात करती हूं, तो उस विषय से जुड़ी सारी जानकारी जरूर जुटा लेती हूं। अगर मुझे किसी फिल्म के बारे में बात करनी है, तो मैं पहले वह फिल्म जरूर देखूंगी, इसके बाद ही कोई राय बनाऊंगी।

पल्लवी बोलीं- नसीर भाई की रिस्पेक्ट करती हूं, वह शानदार आर्टिस्ट हैं

पल्लवी ने आखिर में कहा- ‘मैं नसीर भाई की बहुत रिस्पेक्ट करती हूं, वह बहुत अच्छे आर्टिस्ट हैं। मैं उनसे रिक्वेस्ट करूंगी कि वह मेरी फिल्म जरूर देखें। हमने कई फिल्मों में साथ काम किया है इसलिए मैं उन्हें अच्छे से जानती हूं।अब अगर वह(नसीरुद्दीन) बिना देखे ही मेरी फिल्म पर कमेंट करते हैं, तो मुझे दुख होता है, लेकिन क्या करें? दुनिया ऐसी ही है।’

नसीरुद्दीन बहुत नेगेटिव इंसान हैं, वह बूढ़े हो गए हैं: विवेक अग्निहोत्री

पल्लवी के अलावा ‘द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने भी नसीरुद्दीन शाह के इस बयान पर रिएक्ट किया। जूम एंटरटेनमेंट को दिए इंटरव्यू में विवेक ने कहा- ‘वह सिर्फ नेगेटिव ही सोचते हैं और नेगेटिव ही देखते हैं, इसलिए उनको यह फिल्म पसंद नहीं आई है। मैं नसीर साहब का बहुत बड़ा फैन हूं, इसलिए मैंने उन्हें द ताशकंद फाइल्स में कास्ट किया था। लेकिन मुझे नहीं पता था कि वह बूढ़े हो गए है।’