आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : गोविंदा ने शक्ति कपूर के साथ कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। हाल में गोविंदा ने खुलासा किया कि एक बार नशे में बिना कपड़े के शक्ति कपूर कमरे से बाहर निकल आए थे और उन्हें उस हालत में गोविंदा ने देख लिया था।

शाॅट के बीच में फोन पर बात करने लगे थे शक्ति कपूर

हाल ही में गोविंदा कपिल शर्मा शो में गए थे। वहां उन्होंने शक्ति कपूर से जुड़े 2 किस्से शेयर किए। गोविंदा ने बताया कि शक्ति कपूर शूटिंग के दौरान रेप सीन का शाॅट दे रहे थे, तभी स्पाॅट ब्वाॅय उनका फोन लेकर उनके पास चला गया। वो शाॅट के बीच में ही फोन लेकर बात करने लगे और भूल गए कि वो शाॅट कर दे रहे हैं।

शक्ति कपूर को बिना कपड़ों के देखने के बाद ही मेरा बुरा वक्त शुरू हुआ- गोविंदा

गोविंदा ने शक्ति कपूर से जुड़ा एक दूसरा किस्सा भी शेयर किया। उन्होंने कहा कि एक बार शक्ति कपूर ने बहुत शराब पी ली थी। कहीं जाने के लिए गोविंदा उनके कमरे के बाहर उनका इंतजार कर रहे थे कि अभी शक्ति कपूर अच्छे कपड़े पहनकर स्टाइल मारते हुए बाहर आएंगे, लेकिन इसके ठीक उल्टा हुआ। जब नशे की हालात में शक्ति कपूर कमरे से बाहर निकले, तो उन्होंने कुछ भी नहीं पहना था। गोविंदा ने आगे कहा- शक्ति कपूर को इस हालात में देखने के बाद ही मेरा बुरा वक्त शुरू हुआ था।

शक्ति कपूर के बुरे वक्त में गोविंदा ने दिया था साथ

गोविंदा और शक्ति कपूर की दोस्ती के कई किस्से मशहूर हैं। एक बार शक्ति कपूर ने बताया था कि जब फिल्मों में वो साइड एक्टर का रोल कर रहे थे और उनकी काबिलियत को कोई नहीं समझता था, तब गोविंदा ने उनकी मदद की थी। वो गोविंदा ही थे, जिन्होंने शक्ति कपूर को करियर में आगे बढ़ने के लिए सपोर्ट किया था।

जब पूरी फिल्म इंडस्ट्री थी गोविंदा के खिलाफ, तब शक्ति कपूर ने किया सपोर्ट

कुछ दिनों पहले गोविंदा ने फिल्म इंडस्ट्री को लेकर टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था- बाॅलीवुड फिल्मों में कोई मुझे साइन नहीं कर रहा है। जानबूझकर लोग मुझे पीछे ढकेलने की कोशिश कर रहे हैं। उनके इस बयान के बाद फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों ने उनकी आलोचना की थी। इस बुरे वक्त में दोस्त शक्ति कपूर उनके सपोर्ट में उतरे थे। उन्होंने कहा था कि गोविंदा एक वन ऑफ द फाइनेस्ट एक्टर हैं।