आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/ आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/ आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: समाज में व्याप्त नशे की लत से छुटकारा दिलाने के उद्देश्य से हार्टफुलनेस संस्थान द्वारा आदमपुर छावनी, भोपाल स्थित आश्रम में ‘हार्टफुलनेस मनोबल केंद्र’ की स्थापना करते हुए त्रि दिवसीय इंडक्शन/जुड़ाव कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें लगभग 60 लोगों ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम के माध्यम से नशे की गिरफ़्त में आ चुके ऐसे व्यक्तियों को प्रेरित किया गया जो अपनी आंतरिक शक्ति, आत्मविश्वास तथा भावनात्मक संतुलन को वापस प्राप्त करना चाहते हैं और अपनी खुद की नशामुक्ति यात्रा पर काम करने के लिए प्रेरणा ढूंढ रहे हैं ।
इस इंडक्शन कार्यक्रम हेतु स्कॉटलैंड, बेंगलुरु, चेन्नै, हैदराबाद और दिल्ली से विशेषज्ञ के रूप में सिस्टर लिन, सिस्टर स्तुति, सिस्टर रेवती सुरेश, सिस्टर भवानी, सिस्टर संजना, सिस्टर ए एन रेवती, श्री शरद हेगड़े तथा श्री हरी कृष्णन उपस्थित हुए।
इन विशेषज्ञों द्वारा इंडक्शन कार्यक्रम के साथ-साथ एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारियों ने भी इस इंडक्शन कार्यशाला में हिस्सा लिया। इसमें विभिन्न संस्थान के वालेंटियर्स को प्रशिक्षित किया गया जिससे आने वाले दिनों में मनोबल केन्द्र की नशामुक्ति गतिविधियों को सुचारु रूप से संचालित किया जा सके ।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश सरकार के नशामुक्ति अभियान अंतर्गत हार्टफुलनेस संस्थान अपने सामाजिक सरोकार को पूरी ज़िम्मेदारी और निष्ठा भाव से निभा रहा है। नशे की आदत से लोगों को बाहर आने में मदद करने के उद्देश्य से संस्थान मध्य प्रदेश में आरंभिक तौर पर अभी सात ‘हार्टफुलनेस मनोबल केंद्र’ खोल रहा है। भविष्य में और भी केंद्र स्थापित किए जा सकते हैं । हार्टफुलनेस मनोबल केंद्र अंतर्गत संचालित कार्यक्रम विभिन्न तरीकों से लाभार्थियों को आंतरिक शक्ति, आत्मविश्वास, भावनात्मक संतुलन, प्रेरणा और समाज में अपनाये जाने के लिए उन्हें सक्षम करेगा ।
इन तकनीकों में नशामुक्ति के लिए सकारात्मक सोच विकसित करने के साथ ही पोलारिटी, योग अभ्यास, हार्टफुल अभ्यास और बातचीत के तरीके भी शामिल हैं । इसके साथ ही मनोबल केंद्र द्वारा नशे के दुष्प्रभाव, नशे से बचाव, विशेषकर युवाओं के बीच शराब और अन्य नशीली वस्तुओं की लत और उनसे छुटकारा पाने हेतु समाज में व्यापक जन-जागरूकता हेतु अभियान भी चलाया जाना है। हार्टफुलनेस संस्थान और इसके द्वारा स्थापित मनोबल केन्द्र मिलकर मध्यप्रदेश को नशामुक्त प्रदेश बनाने हेतु कृतसंकल्पित है । मनोबल केन्द्र के माध्यम से आयोजित प्रशिक्षण तथा तीन दिवसीय इंडक्शन कार्यक्रम के सफल एवं गरिमामय आयोजन में गजेन्द्र सिंह गौतम, आरएफ एचऍफ़एन मध्यप्रदेश, नील केलकर, झोन समन्वयक, प्रभाकर दास समन्वयक, हार्टफुलनेस मनोबल केन्द्र एवं श्रीमती संगीता दास का सक्रिय सहयोग रहा।