इंटरनेशनल स्कूल ऑफ डिजाइन ने भोपाल मे आयोजित किया फैशन शो व इंटीरियर डिजाइनिंग की प्रदर्शनी, निर्देशक कुलदीप सिंह ने की घोषणा कहा- नये छात्रों को दी जायेगी 20,000 की छात्रवृत्ति।

आईटीडीसी न्यूज़ मध्य प्रदेश/शिक्षा सिटी डेस्क भोपाल /रिपोर्ट- अनुराग पांडेय :

इंटरनेशनल स्कूल ऑफ डिजाइन (आईएनएसडी) द्वारा इस सप्ताहांत में फैशन शो और इंटीरियर डिजाइन की प्रदर्शनी आयोजित किया गया.

आईएनएसडीस्कूल कैंपस मे अध्यन कर रहे छात्रों द्वारा आयोजित किया गया था, फैशन शो और इंटीरियर डिजाइनिंग की प्रदर्शनी जिसमे सभी छात्रों ने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा।

आईएनएसडी के फैशन शो व इंटीरियर डिजाइन की प्रदर्शनी मे मुख्य अतिथि के रूप मे मिस सपना परमार,फैशन एक्सपर्ट, एनआईऍफ़टी तथा सुश्री पूजा वत्स, प्रमुख, चक्काशी डिजाइन्स ने कार्यक्रम मे उपस्थित होकर बढ़ाई. कार्यक्रम की शोभा साथ ही छात्रों के अभिववको ने भी अपनी उपस्थित से बच्चों का हौसला बढ़ाया ।

जैसा की ज्ञात हो कि आईएनएसडी फैशन, इंटीरियर डिजाइन और अनेको विषयों मे छात्रों को आत्मनिर्भर बनाती है । कार्यक्रम के अंत मे जीते हुए छात्रों को अवार्ड् देकर सम्मानित किया गया। इंटरनेशनल स्कूल ऑफ डिजाइन की फैकल्टी सुश्री दामिनी जैन, तुषार अवस्थी, श्री पंकज आदि के अकथनीय सहयोग से कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के अंत मे सबको संम्बोधित करते हुए आईएनएसडी भोपाल के निदेशक कुलदीप सिंह ने विशेष घोषणा करते हुए बताया की कोरोना महामारी के बाद आये नये छात्रों को बीस हजार रुपए की छात्रवृत्ति दी जायेगी।

#Education #shiksha #fashion #interiorDesign #NIFD #NIFT #INFD #IIFT #INSD #ITDCnews