हबीबगंज नाके के पास नगर निगम, भोपाल द्वारा बजट मद मुख्यमंत्री अधोसरंचना एवं मुख्यालय मद से रेल्वे विभाग एजेंसी के माध्यम से रेल्वे लाईन के नीचे आर.सी.सी. बॉक्स अण्डरपास का निर्माण किया गया है। जिसकी लागत राशि रू. 5.87 करोड़ है। इसमें रेल्वे विभाग द्वारा रेल्वे लाईन के नीचे 02 नग आर.सी.सी. बॉक्स जिनकी लम्बाई, चौड़ाई एवं ऊचाई क्रमशः 41M x 06Mx2.75M का निर्माण किया गया है। अण्डरपास को होशंगाबाद रोड की ओर 50 मीटर लम्बाई एवं 10 नं. अरेरा कॉलोनी की ओर 40 मीटर लम्बाई में जोड़ा गया है।

पुराना अण्डरपास की चौड़ाई कम होने के कारण आये दिन ट्राफिक जाम की स्थिति निर्मित होती थी तथा बरसात के मौसम में भी पुराना अण्डरपास जलमग्न हो जाता था जिससे वाहन चालकों एवं नागरिकों को आने-जाने में बहुत असुविधा होती थी। इस नवनिर्मित अण्डरपास के निर्माण होने से 10 नं. 11 नं. एवं 12 नं. स्टॉप, अरेरा कॉलोनी, चूना भट्टी, ईश्वर नगर, भरत नगर, गुलमोहर आदि क्षेत्रों एवं होशंगाबाद रोड की ओर से तथा हबीबगंज स्टेशन की ओर से आने-जाने वाले नागरिकों / वाहन चालकों को आवागमन में सुविधा होगी।

नवनिर्मित आर.सी.सी. बॉक्स अण्डरपास से ट्राफिक जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी एवं बरसात के मौसम में अण्डरपास में जलभराव की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी। इसके निर्माण से मुख्यमार्गो पर ट्राफिक का दबाव भी कम होगा।