आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली एशेज सीरीज का पहला मुकाबला बर्मिंघम में चल रहा है। मुकाबले के पहले दिन इंग्लैड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 398/8 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी।
स्टंप्स से पहले ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी शुरु की। दिन के अंत तक 4 ओवर के बाद कंगारुओ का स्कोर बिन विकेट खोए 14 रन है। डेविड वार्नर (8) और उस्मान ख्वाजा (4) क्रिज पर है।
आगे पढ़ें मैच रिपोर्ट…
इंग्लैंड ने 393 रन पर पारी घोषित की
इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की। इंग्लैंड की ओर से जैक क्रॉले और बेन डकेट ने ओपनिंग की। बेन डकेट चौथे ही ओवर में जॉश हेजलवुड का शिकार बन गए। डकेट 12 रन बना कर आउट हुए।
इसके बाद क्रॉले और ऑली पोप के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। ऑली पोप 31 रन बना कर और क्रॉले 61 रन बना कर आउट हुए। जो रूट आए और 118 रन की नाबाद पारी खेली। हैरी ब्रूक 32 रन और कप्तान बेन स्टोक्स 1 रन बना कर आउट हुए।
विकेटकीपर जॉनी बयरेस्टो ने शानदार 78 रन की पारी खेली। मोईन अली और स्टुअर्ट ब्रॉड 18 और 16 रन बना कर आउट हुए। ऑली रॉबिंसन 17 रन बना कर रूट के साथ नाबाद रहे। 393 रन पर टीम ने पारी घोषित कर दी।
लायन ने लिए 4 विकेट
ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लायन ने 4 विकेट झटके। लायन ने ऑली पोप, हैरी ब्रूक, जॉनी बेयरस्टो और मोईन अली का विकेट लिया। लायन के अलावा जोश हेजलवुड को 2, स्कॉट बोलैंड को 1 और कैमरून ग्रीन को 1 विकेट मिला। कप्तान पैट कमिंस एक भी विकेट नहीं ले सके।