आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारतीय वन प्रबंध संस्थान, भोपाल द्वारा भारत सरकार की पहल “मिशन लाइफ” के अंतर्गत दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तर “यूथ कान्क्लैव” का सुभारम्भ होने जा रहा है। इस अवसर पर कान्क्लैव के प्रथम चरण की प्रतियोगिताओं में चुने गए देश भर के युवा इस दो दिवसीय आयोजन में भाग लेने के लिए आई.आई.एफ.एम परिसर में एकत्रित हुए है।
प्रथम दिन देश के प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा मिशन लाइफ के विभिन्न विषयों पर छात्रों को संबोधित किया जाएगा। जिसके अंतर्गत स्वस्थ जीवन शैली, पानी की बचत, ऊर्जा की बर्बादी को कम करना आदि विषय शामिल होंगे। साथ ही प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न विषयों पर समूह चर्चा भी की जाएगी।
इस दो दिवसीय कान्क्लैव मे मिशन लाइफ के अंतर्गत भारतीय वन प्रबंध संस्थान द्वारा विभिन्न गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा। दूसरे दिन चयनित छात्र-छात्राएं 7 विषयों पर भाषण देंगे जिनका विभिन्न मापदंडों पर निर्णायकों द्वारा आँकलं किया जाएगा। दूसरे दिन की गतिविधियों के पश्चात समापन समारोह का आयोजन क्या जाना सुनिश्चित है, जहां पुरस्कार प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों की घोषणा की जाएगी। जिसके पश्चात पाँच विजेता प्रतिभागी दिल्ली के पहुचेंगे।