आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग-16 के 40वें मुकाबले में दिल्ली को 9 रन से हराया। यह हैदराबाद की दिल्ली पर लगातार 5 हार के बाद पहली जीत है। टीम ने दिल्ली को उसी के होमग्राउंड में हराया। यह हैदराबाद की इस सीजन में तीसरी जीत है, जबकि दिल्ली की छठी हार है।
अरुण जेटली स्टेडियम में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 197 रन बना दिए। 198 रन का टारगेट चेज करते हुए दिल्ली के बल्लेबाज ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 188 रन ही बना सके।
हैदराबादी स्पिनर्स ने दिल्ली मिडिल ऑर्डर को बिखेरा
दिल्ली-हैदराबाद मैच में मेहमान टीम के स्पिनर्स ने अंतर पैदा किया। 198 रन का टारगेट चेज करते हुए जीरो पर कप्तान वॉर्नर के आउट होने के बाद भी मिचेल मार्श (39 बॉल पर 63 रन) और फिल सॉल्ट (35 बॉल में 59 रन) ने दिल्ली को मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों ने 66 बॉल पर 112 रन जोड़े। एक समय ऐसा लग रहा था कि यह जोड़ी टीम की नैया पार लगा देगी, लेकिन हैदराबाद के स्पिनर्स ने न केवल मार्श-सॉल्ट को पवेलियन लौटाया, बल्कि प्रियम गर्ग (12 रन) को भी हाथों खेलने का मौका नहीं दिया। दिल्ली के 6 में से 4 विकेट स्पिनर्स को मिले।
इससे पहले, हैदराबाद ने अभिषेक शर्मा (36 बॉल पर 67 रन) और हेनरिक क्लासेन (27 बॉल पर 53 रन) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 197 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। दिल्ली की ओर से मिचेल मार्श ने चार विकेट झटके। ईशांत शर्मा और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला।
अब बारी ग्राफिक्स में पावरप्ले कॉन्टेस्ट…
दिल्ली ने जीता पावरप्ले, हैदराबाद ने 2 विकेट गंवाया
मैच के पावरप्ले कॉन्टेस्ट को दिल्ली ने अपने नाम किया। टीम ने जीरो पर कप्तान वॉर्नर का विकेट गंवाने के बाद भी 6 ओवर में 57 रन बनाए, जबकि हैदराबाद ने 62 रन बनाने में दो विकेट गंवाए।