दिल्ली में इन रास्तों से गुजरेगी राहुल की यात्रा, जानें कहां-कहां प्रभावित रहेगा यातायात
December 24, 2022 5:33 am
Editor: ITDC News Team
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज शनिवार को बदरपुर बॉर्डर से दिल्ली में दाखिल हुई। सुबह 6 बजे बॉर्डर से यात्रा शुरू हुई राहुल गांधी एक घंटा 40 मिनट में साढ़े आठ किलोमीटर चले। इसके बाद न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में विश्राम के लिए रुके। दोपहर 1.30 बजे के बाद यात्रा निजामुद्दीन, आईटीओ चौक, राजघाट होती हुई शाम 4.30 बजे लाल किला पहुंचेगी।
तीन हजार किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा शनिवार सुबह बदरपुर बॉर्डर से दिल्ली में प्रवेश कर गई। यात्रा में पार्टी के आला नेताओं, कलाकार, खिलाड़ियों, युवाओं के साथ सभी वर्ग और समुदाय के लोग और पार्टी के हजारों कार्यकर्ता भी शामिल हो रहे हैं। हजारों यात्रा पास जारी किए गए हैं। यात्रा के कारण कई जगहों पर जाम लगने की आशंका है। इसके मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है।
इन इलाकों और मार्गों से बचने की सलाह
बदरपुर फ्लाईओवर, मीठापुर चौक, प्रह्लादपुर ट्रैफिक लाइट, महरौली बदरपुर रोड, लाल कुआं ट्रैफिक लाइट, महरौली बदरपुर रोड, अपोलो फ्लाईओवर, मथुरा रोड, क्राउन प्लाजा रेड लाइट, मां आनंदमयी मार्ग, सीआरआरआई ट्रैफिक लाइट, मथुरा रोड, ओखला मोड़ ट्रैफिक लाइट, मोदी मिल फ्लाईओवर, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी ट्रैफिक लाइट, आश्रम चौक, मूलचंद, एंड्रयूजगंज, एम्स, कैप्टन गौर मार्ग, लाजपत नगर फ्लाईओवर के नीचे, दयाल सिंह कॉलेज, निजामुद्दीन फ्लाईओवर, सफदरजंग मदरसा, प्रगति मैदान सुरंग आईपी, फ्लाईओवर की ओर, मथुरा रोड/भैरों रोड टी-प्वाइंट, सुब्रमण्यम भारती मार्ग जाकिर हुसैन मार्ग क्रॉसिंग।
साथ ही सुब्रमण्यम भारती मार्ग/पंडारा रोड क्रॉसिंग, मथुरा रोड/शेरशाह रोड टी-प्वाइंट, मथुरा रोड/पुराना किला रोड टी-प्वाइंट, क्यू प्वाइंट, गोलचक्कर मानसिंह रोड, गोलचक्कर जसवंत सिंह, फिरोजशाह रोड/कस्तूरबा गांधी मार्ग चौराहा, मंडी हाउस, क्यू प्वाइंट, विकास मार्ग (यमुना पुल/लक्ष्मी नगर शकरपुर साइड), दीनदयाल उपाध्याय मार्ग/कोटला कट, मिंटो रोड रेड लाइट, इंद्रजीत गुप्ता मार्ग, गुरु नानक चौक, तुर्कमान गेट, राजघाट चौक, घाटा मस्जिद रोड, शांति वन चौक, अंसारी कट, नुक्कड़ फैज बाजार, हाथी खाना चौक, बरशबुल्लाह चौक, फतेहपुरी मस्जिद, छत्ता रेल चौक और हनुमान मंदिर।
भारत जोड़ो यात्रा इंडिया गेट होकर ही लाल किले जाएगी
भारत जोड़ो यात्रा इंडिया गेट होकर ही जाएगी। कांग्रेस पदाधिकारियों जयराम रमेश, वेणुगोपाल और दिग्विजय ने साफ मना कर दिया था कि भारत यात्रा बिना इंडिया गेट होकर लाल किले नहीं जाएगी। इसके बाद दिल्ली पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक हुई और बैठक में यात्रा के रूप में थोड़ा बदलाव किया गया। उसको दिल्ली पुलिस अधिकारियों ने मंजूरी दे दी है।
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस के तीन अधिकारी डीसीपी जॉय टर्की, डीसीपी प्रणब तायल, डीसीपी ईशा पांडे इन कांग्रेसी नेताओं से बात करने फरीदाबाद गए। यहां पर दिल्ली पुलिस अधिकारियों और कांग्रेस के तीनों नेताओं के साथ काफी देर तक बैठक हुई। यहां पर हुई बैठक में रूट में बदलाव कर नया रूट तय किया गया है।
इस रूट के अनुसार यात्रा आश्रम चौक से मथुरा रोड, निजामुद्दीन होते हुए दिल्ली पब्लिक स्कूल मथुरा रोड, वहां से चिड़ियाघर रेड लाइट, इसके बाद हाईकोर्ट के पास स्थित शेरशाह सूरी रोड से इंडिया गेट जाएगी। शेरशाह सूरी मार्ग खत्म होते ही यात्रा राइट टर्न लेगी और फिर पुराना किला रोड होकर वापस मथुरा रोड पर आ जाएगी।
आगे यात्रा आईटीओ, दिल्ली गेट होते हुए लाल किला जाएगी। तीनों कांग्रेसी नेता जयराम रमेश, वेणुगोपाल व दिग्विजय सिंह इस रूट पर तैयार हो गए हैं। बताया जा रहा है कि इस रूट पर राहुल गांधी ने भी हामी भर दी है। बताया जा रहा है कि रास्ते में ट्रैफिक को कहीं रोका नहीं जाएगा।
यात्रा को सड़क पर एक किनारे एक लाइन में चलाया जाएगा। इसके लिए बड़ी संख्या में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों व स्थानीय पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। यात्रा में किसी तरह की गड़बड़ी ना हो इसके लिए भी सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं।
सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़/ इंटीग्रेटेड ट्रेड न्यूज़ :प्रसिद्ध शिक्षाविद प्रो. भुवन चंद्र महापात्रा को केंद्रीय
सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारत के संविधान के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत राजनीति
सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एनआईटीटीटीआर भोपाल 19 मार्च 2025 तक मध्य प्रदेश के
सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन एवं मानव स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत अंतर्विभागीय
सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : स्कोप ग्लोबल स्किल्स विश्वविद्यालय (एसजीएसयू) की राष्ट्रीय सेवा योजना
सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल :संभागायुक्त संजीव सिंह ने सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में स्वच्छ पेयजल,
सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : पशु पालन एवं डेयरी राज्यमंत्री, स्वतंत्र प्रभार निदेशक लखन
सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारतीय रेलवे ने नई दिल्ली स्थित रेल भवन के
सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय में विचार मंथन कार्यक्रम
सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास
सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक अजय सिंह के मार्गदर्शन
सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : महाबीर इंटरनेशनल संस्था द्वारा संचालित प्रोजेक्ट बालस्टेप प्रोजेक्ट ट्रस्टेड
सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज में “स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत”
सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : नेशनल संस्कृत विश्वविद्यालय, तिरुपति में केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालयों की