भारत की पारी का पहला विकेट केएल राहुल के रूप में गिरा। राहुल ने 17 रन बनाए।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और टीम 263 रन पर ढेर हो गई। आज मैच का दूसरा दिन है। पढ़िए मैच रिपोर्ट
ऑस्ट्रेलिया पहली पारी: 263 रन ऑल आउट
भारत पहली पारी: 54/3 (विराट कोहली 1 रन, श्रेयस अय्यर 0 रन)
भारत की पारी का पहला विकेट केएल राहुल के रूप में गिरा। राहुल ने 17 रन बनाए और लिऑन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। इसके बाद लिऑन ने दो बड़े झटके फटाफट दिए। कप्तान रोहित शर्मा 32 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड हो गए, जबकि अपना 100वां टेस्ट खेल रहे चेतेश्वर पुजारा खाता भी नहीं खेल पाए और एलबीडब्ल्यू आउट हो गए।
पहली पारी में टीम इंडिया की ओर से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट चटकाए। कंगारू टीम की ओर से उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए।
पुजारा को 100वें टेस्ट में भारतीय टीम ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर
इससे पहले भारतीय टीम के दिग्गज क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा के लिए अरुण जेटली स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेला जा रहा टेस्ट मैच बेहद खास है। यह पुजारा के क्रिकेट करियर का 100वां टेस्ट मैच है और इसके शुरू होने से पहले उन्हें पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने खास कैप देकर सम्मानित किया। पुजारा भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 13वें क्रिकेटर हैं।