आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/ आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग पिछले हफ्ते ही IPL के लिए टीम के कैंप के साथ जुड़ गए है। पोंटिंग ने इस दौरान कहा कि, मैंने ऋषभ से बात की है। हमें उम्मीद है कि वह इस सीजन में शामिल होंगे। मैं उन्हें अपने साथ सभी घरेलू मैच साथ रखना पसंद करूंगा। हमारे डगआउट और चेंजिंग रूम में उनकी मौजूदगी टीम के लिए खास होगी।
कप्तान वार्नर ही करेंगे टीम के लिए ओपनिंग
दिल्ली कैपिटल्स ने डेविड वार्नर को 6.25 करोड़ रुपए में खरीदा था और वो IPL 2023 में टीम का नेतृत्व करेंगे। वहीं ऑलराउंडर अक्षर पटेल टीम के उप-कप्तान होंगे।
पोंटिंग ने साफ किया कि पारी का आगाज वॉर्नर ही करेंगे। पोंटिंग ने कहा, मैं नहीं चाहता कि वॉर्नर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करें। वह आईपीएल इतिहास का सबसे सफल सलामी बल्लेबाज है और पिछले साल दिल्ली के लिए उन्होंने जो मैच खेले थे उनमें भी हमने इसे देखा। वार्नर की कप्तानी पर पोंटिंग ने कहा कि, वार्नर एक सफल कप्तान है। वह टीम को लीड करने के लिए उत्सुक है।