1300 पुलिस कर्मचारी रहेंगे तैनात, कार्यक्रम स्थल के चारों तरफ रहेगी पुलिस, त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस ने बनाया कंट्रोल रूम।

प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के बाद इंदौर में जी- 20 बैठक का आयोजन 13 से 15 फरवरी तक बायपास स्थित होटल शेरेटन ग्रैंड पैलेस में हो रहा है। इसमें 19 देशों के 100 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे। इधर, मेहमानों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए इंटेलिजेंस की टीम दिल्ली और केरल में हुए आयोजन से प्रशिक्षण लेकर आई है। उसी माडल को इंदौर में लागू किया गया है।

विदेशों से आने वाले प्रतिनिधियों को कोई परेशानी ना हो, इसलिए पुलिस ने त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की है। कार्यक्रम स्थल सहित जहां भी प्रतिनिधियों के जाने की संभावना है, वहां करीब 1300 पुलिस जवान तैनात रहेंगे। कार्यक्रम स्थल पर पुलिस कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। यहां से कार्यक्रम स्थल सहित एयरपोर्ट, राजवाड़ा, 56 दुकान, सराफा, खजराना समेत अन्य प्रमुख स्थानों की सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल के बीच मार्ग बंद नहीं किया जाएगा। हालांकि, प्रतिनिधियों के आवागमन के दौरान कुछ समय के लिए मार्ग बंद किया जा सकता है।

दिल्ली और केरल से लिया प्रशिक्षण

जी-20 बैठक में शामिल होने वाले प्रतिनिधियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए इंदौर की इंटेलिजेंस टीम दिल्ली और केरल से प्रशिक्षण लेकर आई है। प्रशिक्षण में मेहमानों से किस तरह का व्यवहार रखना है, किस प्रकार सुरक्षा देनी है। कार्यक्रम स्थल के आसपास कैसे निगरानी रखनी है समेत अन्य अहम मुद्दों को बारीकी से समझा है। वहां के माडल अनुसार ही सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। पुलिस उपायुक्त (इंटेलिजेंस) रजत सकलेचा ने बताया कि बैठक हाल में प्रतिनिधियों के साथ ज्यादा पुलिस जवान नहीं रहेंगे, लेकिन कार्यक्रम स्थल के चारों तरफ से उन्हें सुरक्षा दी जाएगी। कंट्रोल रूम भी तैयार किया गया है। अधिकांश बल को सादे कपड़ों में तैनात किया जाएगा। मेहमानों की संख्या भी कम है, इसे लेकर करीब 1200 पुलिस जवान सुरक्षा के लिए लगाए गए हैं।

राजवाड़ा पर सादे कपड़ों में रहेंगे 150 जवान

मेहमानों की सुरक्षा के लिए राजवाड़ा के आसपास सादे कपड़ों में करीब 150 पुलिस जवान तैनात रहेंगे। वहां होने वाली सभी गतिविधियों पर इनकी नजर रहेगी। कोई मार्ग बंद नहीं किया गया है, लेकिन जब मेहमान राजवाड़ा, 56 दुकान सहित अन्य स्थानों पर जाएंगे, तो उन मार्गों पर कुछ समय के लिए आम वाहनों को रोका जा सकता है।