आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: आज की स्ट्रगल स्टोरी में कहानी एक्टर राजेश शर्मा की। कहानी में आगे बढ़ने से पहले एक नजर उनके करियर और पर्सनल लाइफ पर…
फिल्म एमएस धोनी में धोनी के कोच केशव रंजन बनर्जी, पाताल लोक के ग्वाला गुर्जर, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स में कंगना के भाई… ये सारे कैरेक्टर्स निभाने वाले एक्टर हैं राजेश शर्मा। लगभग 103 फिल्मों का हिस्सा रहे राजेश ने सलमान खान, अक्षय कुमार, अनिल कपूर और विद्या बालन जैसे सुपरस्टार के साथ काम किया है। आने वाले दिनों में वो अनिल कपूर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म में तब्बू के साथ काम कर रहे हैं।
लंबे संघर्ष के बाद उन्हें बमुश्किल एक फिल्म मिली, फिर 4 साल और स्ट्रगल किया। थिएटर से शुरू हुआ एक्टिंग का सफर उन्हें फिल्मों तक ले गया।
राजेश शर्मा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने दो शादियां की थीं। उन्होंने पहली शादी सुदीप्त चक्रवर्ती से 2005 में की थी, लेकिन दोनों का साथ लंबे समय तक नहीं चला। 2009 में दोनों अलग हो गए। फिर 2011 में राजेश शर्मा ने एक्ट्रेस संगीता शर्मा से शादी की।
बिजी शूटिंग शेड्यूल की वजह से रात करीब 9 बजे राजेश शर्मा से मेरी बात हुई। नई फिल्म का लुक रिवील ना हो इसलिए जूम कॉल की बजाय बात टेलिफोन पर हुई। थोड़ी औपचारिकता के बाद मैंने उनसे सवाल किया कि बचपन का सफर कैसा रहा?
वो कहते हैं, ‘मेरा जन्म पटियाला में हुआ था। पिता जी का मोटर स्पेयर पार्ट का बिजनेस था। मेरी बड़ी बहन भी है। मैं लगभग 2 साल का था। उस दौरान पिता जी का बिजनेस ठीक नहीं चल रहा था। उसके अलावा कमाई का दूसरा कोई जरिया भी नहीं था। हालात बुरी तरह बिगड़ ना जाएं इसलिए किसी की सलाह पर पिताजी पूरे परिवार को लेकर कोलकाता शिफ्ट हो गए।
फिर कोलकाता में ही मेरा पूरा बचपन बीता। स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई भी वहीं पूरी हुई। यही वजह है कि मुझे बंगाली भाषा बहुत अच्छे से आती है।’