आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लगातार दो फाइनल गंवाने के बाद BCCI सिलेक्टर्स अब नया बैच तैयार करने में जुटे हैं। यही कारण है कि भारतीय टेस्ट टीम की बेंच स्ट्रेंथ को मजबूत करने के लिए इंडियन प्रीमियर लीग में दमदार प्रदर्शन करने वाले युवाओं को दलीप ट्रॉफी के लिए जोनल टीमों में चुना गया है। यह हम नहीं कह रहे, बल्कि आंकड़े बता रहे हैं।

मौजूदा सीजन की बात करें तो इस पर दलीप ट्रॉफी में हिस्सा लेने जा रही 6 जोनल टीमों में 28 IPL स्टार हिस्सा ले रहे हैं। इस स्टोरी में देखेंगे दलीप ट्रॉफी का शेड्यूल, IPL में प्रदर्शन से प्रभावित करने वाले खिलाड़ियों का करियर और पिछले सीजन में प्रदर्शन और ये भविष्य की टीम इंडिया में कहां फिट बैठ सकते हैं। शुरुआत करते हैं मौजूदा सीजन के शेड्यूल से…

28 जून से 12 जुलाई तक आयोजन, 6 टीमें हिस्सा लेंगी

दलीप ट्रॉफी 28 जून से 12 जुलाई तक बेंगलुरु के कई वेन्यू पर खेली जाएगी। इस टूर्नामेंट के साथ BCCI के डोमेस्टिक सीजन की शुरुआत भी हो जाएगी। इस प्रतियोगिता में नार्थ, साउथ, ईस्ट, वेस्ट, सेंट्रल और नार्थ-ईस्ट जोन की टीमें खेली जाएंगी। पहला प्लेऑफ मुकाबला नार्थ जोन और ईस्ट जोन के बीच खेला जाएगा। खिताबी मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 12 जुलाई को होगा।

इन IPL स्टार्स पर रहेगी नजरें…

  1. ऋतुराज गायकवाड : 600 से ज्यादा रन बनाए

ऋतुराज गायकवाड वेस्ट जोन में चुने गए हैं। गायकवाड ने डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए डेवोन कॉन्वे के साथ लाजवाब ओपनिंग की है। दोनों ने मौजूदा सीजन में पहले विकेट के लिए 849 रन बनाए हैं। गायकवाड ने 28 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। उनके नाम 1941 रन हैं। इनमें 6 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं। ऐसे में गायकवाड ओपनिंग के अच्छे विकल्प हो सकते हैं।

  1. तिलक वर्मा : प्रभावी पारियां खेलीं, मिडिल ऑर्डर पर खेलते हैं

तिलक वर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सीजन में छोटी लेकिन अहम पारियां खेलीं। उन्होंने मुंबई इंडियंस की ओर से 11 मुकाबलों में 42.88 के एवरेज से 343 रन बनाए हैं। तिलक के बल्ले से एक अर्धशतक भी आया।

तिलक वर्मा ने 7 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं। इनमें उनके बल्ले से 409 रन निकले हैं। उनके बल्ले से 1 शतक और दो अर्धशतक आ चुके हैं।

साउथ जोन से खेल रहे तिलक IPL के बाद इस टूर्नामेंट में भी प्रभाव छोड़ सकते हैं।