सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क– इंटीग्रेटेड ट्रेड– न्यूज़ भोपाल: राजधानी भोपाल में थोड़ा पानी और गिरा तो अप्रैल महीने में बारिश का 30 साल पुराना रिकॉर्ड टूट जाएगा। साल 1994 में अप्रैल महीने में 40.7 मिमी यानी, 1.6 इंच बारिश हुई थी, जबकि इस बार 34.4 मिमी यानी, 1.3 इंच पानी गिर चुका है। मौसम विभाग ने अगले 4 दिन तक शहर में बारिश होने का अनुमान जताया है। ऐसे में रिकॉर्ड टूटने की संभावना बनी हुई है।
भोपाल में पिछले 24 घंटे में 29.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। 9 अप्रैल को भी 4.6 मिमी पानी गिरा था। इस हिसाब से अप्रैल में अब तक 34.4 मिमी पानी गिर चुका है। यदि 6.3 मिमी बारिश और हो जाती है तो अप्रैल महीने में बारिश का ऑल टाइम रिकॉर्ड भी टूट जाएगा। इधर, बारिश होने से रात भी ठंडी हो गई है। बुधवार-गुरुवार की रात में टेम्प्रेचर में 3 डिग्री की गिरावट हुई और पारा 19 डिग्री पर आ पहुंचा।
24 घंटे में सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड नहीं टूट सका
मौसम विभाग के अनुसार- 10 साल पहले 20 अप्रैल 2013 को 24 घंटे में 30.8 मिमी यानी, सवा इंच बारिश हुई थी। यह अप्रैल महीने में 24 घंटे के भीतर हुई सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड है। इसके बाद 2014 से 2023 के बीच कभी भी अप्रैल में इतनी बारिश नहीं हुई। इस बार 10 अप्रैल को 24 घंटे में 29.8 मिमी बारिश हुई। 1 मिमी कम बारिश होने से यह रिकॉर्ड नहीं टूट सका।