आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : टीम इंडिया तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने बच्चे को जन्म दिया है। बुमराह ने पिता बनने की खुशी सोशल मीडिया पर शेयर की। उन्होंने बेटे का नाम अंगद रखा है।

उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट कर लिखा, ‘हमारा छोटा परिवार बड़ा हो गया है और हमारा दिल जितना हमने कभी सोचा था उससे कहीं अधिक भरा हुआ है! आज सुबह हमने अपने लिटिल बॉय अंगद जसप्रीत बुमराह का दुनिया में स्वागत किया। हम बहुत खुश हैं।’

2021 में बुमराह-संजना की शादी हुई

बुमराह और संजना गणेशन की शादी 15 मार्च 2021 में हुई थी। बुमराह और संजना ने गोवा में गिने-चुने लोगों की मौजूदगी में शादी की थी।

श्रीलंका से मुंबई लौट आए थे बुमराह

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रविवार को श्रीलंका से मुंबई लौट आए थे। वह सुपर-4 स्टेज के मैचों के लिए श्रीलंका लौट जाएंगे। टीम इंडिया अगर आज नेपाल को हराने में कामयाब हो जाती है तो टीम सुपर-4 स्टेज के लिए क्वालिफाई कर लेगी। अगर मैच रद्द भी हो जाता है, तब भी सुपर-4 में टीम इंडिया अपनी जगह पक्की कर लेगी। भारतीय टीम का सुपर फोर में पहला मुकाबला 10 सितंबर को कैंडी के मैदान पर पाकिस्तान से होगा। पढ़ें पूरी खबर…

बुमराह ने आयरलैंड के खिलाफ वापसी की थी

बुमराह ने 13 महीने बाद वनडे खेला, लेकिन वह पिछले महीने अगस्त में ही इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर चुके थे। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए टीम को 3 मैचों की टी-20 सीरीज जिताई थी। भारत ने 2 मैच जीते थे, जबकि एक मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा था। बुमराह ने सीरीज में 4 विकेट लिए थे, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला था।

अहमदाबाद में हुआ था जसप्रीत बुमराह का जन्म

बुमराह का जन्म और पालन-पोषण अहमदाबाद में हुआ। पिता के निधन के बाद मां ने ही बुमराह और उनकी बहन की देखभाल की। बुमराह की मां निर्माण पब्लिक स्कूल की वाइस-प्रिंसिपल भी रहीं। यहीं से बुमराह ने पढ़ाई की और किशोर त्रिवेदी की देखरेख में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की।

बीटेक कर चुकी हैं टीवी एंकर संजना गणेशन

संजना ने 2012 में सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से बीटेक किया है। ग्रेजुएशन के बाद संजना ने एक साल तक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम किया। वे 2014 में मिस इंडिया फाइनलिस्ट रह चुकी हैं। संजना ने एमटीवी के शो स्प्लिट्सविला के 14वें सीजन में भी हिस्सा लिया था।