आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: तमन्ना भाटिया इन दिनों अपनी फिल्म जेलर को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में एक्ट्रेस केरल में एक कार्यक्रम में शामिल हुईं, जहां उनसे मिलने के लिए एक फैन बैरिकेड्स कूदकर मिलने पहुंच गया, इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
तमन्ना का वीडियो
वीडियो में तमन्ना ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं। उन्होंने ग्रीन और पिंक साड़ी पहनी हुई हैं। कानों में झुमके और माथे पर बिंदी लगाए तमन्ना बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इवेंट के बाद वह स्टेज से उतरती हुई नजर आईं, वह जैसे ही बाहर निकलीं तभी एक प्रशंसक बैरिगेड्स कूदकर उनसे मिलने पहुंच गया।
इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद सिक्योरिटी उसे धक्का देकर बाहर निकालने लगी, लेकिन तमन्ना ने सिचुएशन को संभालते हुए उसे शांत किया, और उससे हाथ मिलते हुए दिखाई दीं। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने उस शख्स के साथ सेल्फी भी खिंचवाई। ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आते ही फैंस तमन्ना के इस अंदाज की तारीफ कर रहे हैं।
रजनीकांत के साथ जेलर में आएंगी नजर
जल्द ही तमन्ना भाटिया फिल्म जेलर में रजनीकांत के साथ दिखाई देंगी। फिल्म में जैकी श्रॉफ, मोहनलाल, राम्या कृष्णन, प्रियंका अरुल मोहन, शिव राजकुमार योगी बाबू, वसंत रवि और विनायकन भी हैं। इसका निर्देशन नेल्सन दिलीप कुमार ने किया है। फिल्म में रजनीकांत एक जेलर के रोल में हैं जो एक मिशन पर हैं। यह फिल्म जेलर इस साल 10 अगस्त को रिलीज होगी।
बीते दिनों फिल्म जेलर का गाना ‘कावाला’ रिलीज हुआ है, जो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है। इस गाने में एक्ट्रेस सुपरस्टार रजनीकांत के साथ डांस करती हुई नजर आ रही हैं।
रजनीकांत और तमन्ना के ऐज गैप पर बोलीं एक्ट्रेस
हाल ही में तमन्ना से फिल्म में उनके को-स्टार रजनीकांत और उनके बीच के ऐज गैप पर सवाल किया गया। इस ऐज गैप पर तमन्ना का कहना है कि वो 60 साल की उम्र में भी डांस नंबर करने को तैयार रहेंगी। ठीक उसी तरह जैसे टॉम क्रूज 60 साल की उम्र में भी अपने स्टंट्स खुद करते हैं। ‘तू आ दिलबरा’ के लॉन्च इवेंट के दौरान एक्ट्रेस ने कहा- आप ऐज गैप जैसी चीज पर ध्यान भी क्यों दे रहे हैं ? आपको सिर्फ उन कैरेक्टर्स पर ध्यान देना चाहिए जो स्क्रीन पर दिख रहे हैं। बता दें, जेलर में 33 साल की तमन्ना ने 72 साल के रजनीकांत के साथ काम किया है। दोनों के बीच 39 साल का ऐज गैप है।